कालिंदी गोल्ड, सैटेलाइट और फीनिक्स टाउनशिप के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हाई कोर्ट के आदेश पर बनी हाई पावर कमेटी ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट हाई कोर्ट को सौंप दी। हाई कोर्ट इस रिपोर्ट पर 27 सितंबर को फैसला लेगी।
सुनवाई के दौरान प्रशासन की ओर से कहा गया कि भू-माफिया नीलेश अजमेरा, पवन, सुनीता, योगिता भी चार महीने चली सुनवाई के दौरान एक बार भी कमेटी के सामने नहीं आया। उससे जो लोग पीड़ित हैं, उनका निराकरण नहीं हो पाया है। हाई कोर्ट ने रिटायर जस्टिस आईएस श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई थी। कमेटी ने तकरीबन चार महीने सुनवाई की थी।
भूमाफिया नीलेश सहित 4 एक बार भी सुनवाई में भी नहीं आए
भू-माफिया चंपू अजमेरा ने इस दौरान फीनिक्स और सैटेलाइट टाउनशिप के पीड़ितों को पैसा या प्लाॅट दिलाने के लिए कोई मदद नहीं की है। चिराग शाह और हैप्पी धवन के द्वारा भी डायरी पर लिए गए भुगतान काे ब्याज सहित लौटाने पर सहमति नहीं दी है। ऐसे पीड़ित जिनको प्लाॅट नहीं मिल सकते उन्हें 12 फीसदी की दर से पूरा भुगतान किए जाने की बात कमेटी ने कही थी। लेकिन भू-माफिया चंपू, चिराग और हैप्पी ने ना तो डायरी के भुगतान पर सहमति दी ना ही 12% की दर से भुगतान दिए जाने पर सहमति दी।
0 टिप्पणियाँ