पुलिस महकमे में सोमवार को कई फेरबदल हुए। इंदौर में 16 एडिशनल डीसीपी और 7 एसीपी रैंक के तबादले हुए हैं। ग्वालियर अजाक डीसीपी पंकज कुमार पांडे को डीसीपी जोन 3 बनाया है, वहीं एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास को एसपी आलीराजपुर बनाया है।
नाम वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना
पंकज कुमार पांडे एसपी अजाक ग्वालियर जोन 3 डीसीपी इंदौर
राजेश दंडौतिया एएसपी, ग्वालियर एडि.डीसीपी क्राइम ब्रांच, इंदौर
रामस्नेही मिश्रा एडि. डीसीपी, भोपाल एडि. डीसीपी जोन 3, इंदौर
सीमा अलावा एएसपी, खंडवा एडि. डीसीपी हेड क्वार्टर, इंदौर
रश्मि मिश्रा एडि.डीसीपी, भोपाल एडि. डीसीपी इंटेलीजेंस, इंदौर
प्रवीण कुमार भूरिया एएसपी, शिवपुरी एडि. डीसीपी स्टाफ, इंदौर
शशिकांत कनकने एएसपी, महू एसपी, पुलिस फायर ब्रिगेड, इंदौर
जयवीर सिंह भदौरिया एडी.डीसीपी, जोन 1, इंदौर एएसपी देवास
अमरेंद्र सिंह एडी.डीसीपी इंटेलिजेंस, इंदौर एडि. डीसीपी जोन-2, इंदौर
राजेश रघुंवशी एडी.डीसीपी जोन-3, इंदौर एएसपी खंडवा
अनिल पाटीदार एडी.डीसीपी ट्रैफिक, इंदौर एएसपी, गुना
मनीषा पाठक सोनी एडी. डीसीपी हेडक्वार्टर, इंदौर एएसपी रेल, इंदौर
नीतेश भार्गव एएसपी, महिला सुरक्षा, इंदौर एएसपी, उज्जैन
रूपेश द्विवेदी एडी. डीसीपी, स्टाफ, इंदौर एएसपी ग्रामीण
0 टिप्पणियाँ