विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को चिमनबाग मैदान में इंदौर के लगभग 800 ऑटो चालकों को तिरंगा झंडा वितरित किया। इस दौरान झंडा लहराकर रैली के रूप में सभी ऑटो को रवानगी दी।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि ऑटो इंदौर के गली-गली में जाते हैं और ये इंदौर शहर की शान हैं। मेरे पिताजी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि आजादी के अमृत महोत्सव पर शहर के सभी ऑटो पर तिरंगा लगाया जाए। इस कार्य के लिए हमने इंदौर ऑटो यूनियन के लोगों से संपर्क किया और आज यहां भगवा यूनियन एवं अन्य यूनियन के माध्यम से ऑटो चालकों को तिरंगा वितरित किया है। यह तिरंगा 3 दिनों तक ऑटो पर लगा रहेगा। इस दौरान सभी के आग्रह पर विधायक विजयवर्गीय ने ऑटो रिक्शा भी चलाया।
0 टिप्पणियाँ