पीएम मोदी की यह तस्वीर साल 2022 की है। जब 76वें स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने तिरंगे पैटर्न वाली पगड़ी पहनकर लालकिले से देश को संबोधित किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर 10वीं बार लालकिले पर तिरंगा फहराया। पिछले 9 सालों में पीएम ने लालकिले से कई नई योजनाओं का ऐलान किया। आज हम उनमें से 25 योजनाओं का एनालिसिस करेंगे।
इसमें हम आपको 4 चीजें बताएंगे। पहला- किस साल कौन सी बड़ी योजना की घोषणा की। दूसरा- ये योजनाएं कब शुरू हुईं। तीसरा- योजनाओं पर अब तक कितना काम हुआ। और चौथा- प्रधानमंत्री ने इन योजनाओं को पूरा करने के लिए क्या कोई डेडलाइन भी रखी थी।
इसे सिलसिलेवार समझतें हैं...
साल- 2014
भाषण की लंबाई- 65 मिनट
तीन मुख्य घोषणाएं...
पहली योजना- हर घर शौचालय
कब शुरू हुई- 2 अक्टूबर 2014
योजना पर कितना काम हुआ- 2014 से अब तक 11.68 करोड़ से अधिक घरेलू शौचालय बनाए गए हैं। खुले में शौच मुक्त गांवों की संख्या बढ़कर 6.03 लाख और जिलों की संख्या बढ़कर 706 हो गई है। खुले में शौच मुक्त राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या 35 है।
दूसरी योजना- जन धन योजना
कब शुरू हुई- 28 अगस्त 2014
योजना पर कितना काम हुआ- आज लगभग 100% परिवारों को इस सुविधा के तहत लाया जा चुका है। खोले गए खातों में से 60% खाते ग्रामीण क्षेत्रों में और 40% खाते शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं। जनधन की वेबसाइट के अनुसार 49.72 करोड़ अकाउंट होल्डर हैं। जिसमें 2 लाख करोड़ रुपए जमा हैं।
तीसरी योजना- आदर्श ग्राम योजना
कब शुरू हुई- 11 अक्टूबर 2014
योजना पर कितना काम हुआ- साल 2024 तक काम पूरा होना है। आदर्श ग्राम योजना की वेबसाइट के मुताबिक, इसके तहत 3294 ग्राम पंचायतों का चुनाव किया गया है। 472 ग्राम पंचायतों पर काम होना बाकी है।
साल- 2015
भाषण की लंबाई- 86 मिनट
तीन मुख्य घोषणाएं...
पहली योजना- स्टार्टअप इंडिया
कब शुरू हुई- 16 जनवरी 2016
योजना पर कितना काम हुआ - वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 99,380 स्टार्टअप शुरू हो चुके हैं। वहीं पोर्टल पर 655,171 यूजर्स ने रजिस्टर्ड किया है।
दूसरी योजना- ग्राम ज्योति योजना
कब शुरू हुई- नवंबर 2014
योजना पर कितना काम हुआ- यह योजना शुरू तो 2014 में हुई थी। मगर पीएम ने 2015 को लालकिले से 18,452 गांवों में 1000 दिनों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य दिया था जिसे 987 दिनों में पूरा कर लिया गया था।
तीसरी योजना- वन रैंक वन पेंशन
कब लागू की गई- 7 नवंबर 2015
योजना पर कितना काम हुआ- वन रैंक वन पेंशन के तहत करीब 25 लाख पूर्व सैनिकों को लाभ दिया जा रहा है। साल 2022 में पेंशन को रिवाइज किया गया था। नए संशोधन के अनुसार सिपाही को अब 19,726 रुपए पेंशन मिलती है।
साल- 2016
भाषण की लंबाई- 96 मिनट
तीन मुख्य घोषणाएं...
पहली योजना- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
कब लागू की गई- 18 फरवरी 2016
योजना पर कितना काम हुआ- पीएम फसल बीमा योजना के तहत 27 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में लाभ पहुंचाने के लिए 18 बीमा कंपनियां, 1.7 लाख बैंक शाखाएं और 44000 कॉमन सर्विस सेंटर सेवाएं दे रहे हैं। 31 अक्टूबर 2022 तक कुल 25,186 करोड़ रुपए के फसल बीमा प्रीमियम का भुगतान किया गया है।
दूसरी योजना- प्रगति प्रोजेक्ट
कब शुरू हुई- 2016
योजना पर कितना काम हुआ - प्रगति प्रोजेक्ट के तहत पीएम मोदी पेंडिंग पड़ी सरकारी योजनाओं पर खुद नजर रखते हैं। पीएम मोदी ने साढ़े सात लाख करोड़ के 119 प्रोजेक्ट का रिव्यू किया और उन्हें जल्द खत्म करने का आदेश दिया।
तीसरी योजना- ई नाम प्रोजेक्ट
कब शुरू हुई- 14 अप्रैल 2016
योजना पर कितना काम हुआ- किसानों को ऑनलाइन फसल बेचने के लिए ई नाम वेबसाइट की शुरुआत 2016 में हुई थी। इसके तहत देशभर में कुल 1361 मंडियों को ऑनलाइन जोड़ा गया है। 8 फरवरी तक 2.5 लाख करोड़ रुपए का सौदा हो चुका है। फरवरी तक इस पोर्टल से देश के 1.74 करोड़ किसान और 2.39 लाख व्यापारी जुड़ चुके हैं।
साल- 2017
भाषण की लंबाई- 56 मिनट
तीन मुख्य घोषणाएं...
पहला मुद्दा- जम्मू-कश्मीर समस्या सुलझाने की घोषणा
कब शुरू हुआ- 5 अगस्त 2019
इससे कितना फर्क पड़ा - श्रीनगर की सेम्पोरा इंडस्ट्रियल स्टेट में घाटी का पहला विदेशी निवेश हुआ। बुर्ज खलीफा बनाने वाली एम्मार कंपनी ने इसी साल 19 मार्च को 10 लाख वर्ग फीट जमीन पर 500 करोड़ की लागत से श्रीनगर मॉल और आईटी पार्क बनाने के लिए भूमिपूजन किया था। प्रोजेक्ट की डेडलाइन साल 2026 है। इससे 13,500 लोगों को जॉब मिलेंगे।
दूसरा प्रोजेक्ट- गैलेंट्री अवॉर्ड वेबसाइट
कब शुरू हुआ- 2017
इससे कितने लोग जुड़े- पीएम मोदी ने 2017 में लालकिले से स्पीच के दौरान सैनिकों के सम्मान में गैलेंट्री अवॉर्ड वेबसाइट शुरू करने का ऐलान किया था। वेबसाइट में गैलेंट्री अवॉर्ड विनर की पूरी जानकारी है। 1 करोड़ से ज्यादा लोग वेबसाइट पर आ चुके हैं। 6 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
तीसरी योजना- GEM (जेम) पोर्टल
कब शुरू हुई- 17 मई 2017
इससे कितने लोग जुड़े- यह भारत सरकार की ई मार्केटप्लेस वेबसाइट है। इसके तहत 35 लाख प्रोडक्ट बेचे जाते हैं। वहीं 67 लाख सेलर्स इससे जुड़े हैं। वित्त वर्ष 2021-22 में जेम पोर्टल पर 1,06,760 करोड़ रुपए का बिजनेस किया गया, जो फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के कारोबार के मुकाबले 178 परसेंट ज्यादा है।
साल- 2018
भाषण की लंबाई- 82 मिनट
तीन मुख्य घोषणाएं...
पहली योजना- आयुष्मान भारत
कब शुरू हुई- 25 सितंबर 2018
योजना पर कितना काम हुआ- यह दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 17.69 करोड़ लोगों का कार्ड बनाया जा चुका है। केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना का लाभ 50 करोड़ लोगों तक पहुंचाया जाए। देश भर में 13,000 से ज्यादा अस्पताल इस योजना में जुड़े हैं।
दूसरा मुद्दा- गगनयान मिशन का ऐलान
कब शुरू होगा- 2023
योजना पर कितना काम हुआ- अगस्त 2023 में गगनयान का पहला अबॉर्ट मिशन लॉन्च होगा। दूसरे मिशन में एक रोबोट को भेजा जाएगा और आखिरी मिशन में अंतरिक्ष में तीन एस्ट्रोनॉट (अंतरिक्ष यात्री) भेजे जाएंगे। इसरो प्रमुख ने बताया कि दूसरा मिशन अगले साल यानी 2024 में लॉन्च किया जाएगा।
तीसरी योजना- ग्राम स्वराज अभियान
कब शुरू हुई- 14 अप्रैल 2018
योजना पर कितना काम हुआ- 14 अप्रैल, 2018 से 05 मई, 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान चलाया गया था। ग्राम स्वराज अभियान में देश के 21058 गांवों के लिए विशेष पहल शुरू की गई थी। जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाया गया था।
साल- 2019
भाषण की लंबाई- 93 मिनट
तीन मुख्य घोषणाएं...
पहली योजना- जल जीवन मिशन
कब शुरू हुई- 15 अगस्त 2019
योजना पर कितना काम हुआ- 2024 तक देश के सभी गांवों में हर घर तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य है। अब तक 12 करोड़ घरों तक कनेक्शन पहुंचाया जा चुका है। कुल 19 करोड़ घरों तक यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
दूसरी योजना- 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य
कब शुरू हुई- 2019 में
योजना पर कितना काम हुआ- पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2019 को भारत को 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य तय किया था। यह लक्ष्य 2030 तक पूरा करना है। मौजूदा वक्त में भारत की इकोनॉमी 3 ट्रिलियन है। इकोनॉमी रैंकिंग में भारत पांचवें स्थान पर है।
तीसरी घोषणा- चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का ऐलान
पहले CDS कब बने- 31 दिसंबर 2019
योजना पर कितना काम हुआ- जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर 2019 को देश के पहले सीडीएस बने थे। 8 दिसंबर 2021 को उनका हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया था। उसके बाद 30 सितंबर 2022 को अनिल चौहान नए सीडीएस बने।
साल- 2020
भाषण की लंबाई- 86 मिनट
तीन मुख्य घोषणाएं...
पहली योजना- नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन
कब शुरू हुई- 15 अगस्त 2020
योजना पर कितना काम हुआ- इसका मकसद देश के सभी लोगों का मेडिकल डेटा ऑनलाइन करना है। अब तक देश में 44 करोड़ हेल्थ आईडी कार्ड बन चुके हैं। 29 करोड़ लोगों ने अपना हेल्थ कार्ड लिंक करवा रखा है।
दूसरी योजना- न्यू एजुकेशन पॉलिसी
कब शुरू हुई- 29 जुलाई 2020
योजना पर कितना काम हुआ- 1968 और 1986 के बाद, यह फ्री इंडिया की तीसरी एजुकेशन पॉलिसी है। यह पूरे देश में लागू हो चुकी है। 2020 में पीएम ने लालकिले से भाषण के दौरान इस पर बात की थी।
तीसरी योजना- भारतनेट प्रोजेक्ट- हर गांव इंटरनेट
कब शुरू हुई- 15 अगस्त 2020
योजना पर कितना काम हुआ- 1,000 दिनों तक सभी 6 लाख ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड कनेक्शन से जोड़ने का लक्ष्य है। दूरसंचार विभाग के मुताबिक 31 जुलाई तक देश की 195,918 ग्राम पंचायतें भारतनेट प्रोजेक्ट से जुड़ चुकी हैं और 649,085 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जा चुकी है। इसके अतिरिक्त, 591,894 फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) कनेक्शन चालू किए गए हैं और 104,674 वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित किए गए हैं।
साल 2021
भाषण की लंबाई- 88 मिनट
तीन मुख्य घोषणाएं...
पहली योजना- 75 वंदे भारत ट्रेन का ऐलान
कब शुरू हुई- 15 फरवरी 2019
योजना पर कितना काम हुआ- अब तक 25 वंदेभारत ट्रेन चल चुकी हैं। इसके बाद अगली खेप का रंग ब्लू से केसरिया कर दिया गया है।
दूसरी योजना- नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन
कब शुरू हुई- 4 जनवरी 2023
योजना पर कितना काम हुआ- नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के तहत देश के सभी प्रमुख बंदरगाहों पर 2035 तक ग्रीन हाइड्रोजन/ अमोनिया बंकर और ईंधन भरने की सुविधा होगी। 29 अप्रैल को इंडिया कॉलिंग कॉन्फ्रेंस 2023 में पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बताया कि दीनदयाल, पारादीप और वी ओ चिदंबरनार बंदरगाहों पर हाइड्रोजन बंकरिंग की स्थापना के लिए बुनियादी ढांचा विकसित किया जा रहा है।
तीसरी योजना- सैनिक स्कूलों में लड़कियों का एडमिशन
कब शुरू हुई- 2021
योजना पर कितना काम हुआ- देश में 33 सैनिक स्कूल हैं और 2021-22 सेशन से इन स्कूलों में लड़कियों का भी एडमिशन होने लगा।
साल 2022
भाषण की लंबाई- 83 मिनट
मुख्य घोषणा...
गुलामी से मुक्ति का प्रण
2023 को नई संसद का इनॉगरेशन हुआ। इसी साल 163 साल पुराने IPC, CRPC कानून बदले गए। सितंबर 2022 को इंडियन नेवी का ध्वज बदला। 2022 में ही (किंग्स वे) राजपथ को कर्तव्यपथ नाम दिया गया। जॉर्ज पंचम की मूर्ति के निशान को हटाकर नेताजी की मूर्ति लगी।
0 टिप्पणियाँ