Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर की संस्था संघमित्र का प्रतिभा सम्मान समारोह:तोषनीवाल स्कूल में महापौर भार्गव ने स्टूडेंट्स से कहा- रुक जाना नहीं...

संस्था संघमित्र के तत्वावधान में आयोजित होने वाली एक अनोखी शृंखला में प्रतिभावान छात्रों के सम्मान के साथ ही पिछड़ने वाले छात्र-छात्राओं का भी उत्साहवर्धन किया जा रहा है। इस क्रम में संस्था द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अपने स्कूल में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान करने की पहल “संघमित्र प्रतिभा सम्मान समारोह” के रूप में की गई है। इस सम्मान समारोह की शुरुआत हर एक वार्ड के सभी स्कूल को आमंत्रित कर आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत इंदौर के पश्चिम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले श्री बीडी तोषनीवाल स्कूल में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में सम्मानित छात्र-छात्राओं के साथ महापौर भार्गव व स्कूल के पदाधिकारी।
कार्यक्रम में सम्मानित छात्र-छात्राओं के साथ महापौर भार्गव व स्कूल के पदाधिकारी।

हर वर्ष आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर पुष्यमित्र भार्गव थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह संस्था राष्ट्रवादी विचारों को आगे बढ़ाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि हमारा हौसला अपने स्कूल और परिवार के लिए बना कर रखना चाहिए। असफलता से घबराना नहीं है, बल्कि ज़्यादा मेहनत से ध्यान लगा के पढ़ाई करें और सफलता अर्जित करें। महापौर ने कहा कि इस कार्यक्रम को हर वर्ष आयोजित किया जाएगा, ताकि उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाए और पिछड़ गए विद्यार्थियों को “रुक जाना नहीं” के लिए मोटिवेट किया जा सके। कार्यक्रम में प्ले ब्लैक सिंगर विनय बखलीवाला भी मौजूद थे। संघमित्र संस्था की ओर से कार्यक्रम का संयोजन गुनसागर ए. जैन एवं प्रबल भार्गव ने किया।

समारोह में उपस्थित पेरेंट्स एवं नागरिक।
समारोह में उपस्थित पेरेंट्स एवं नागरिक।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ