दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद इंदौर एवं सोशल ग्रुप फेडरेशन, इंदौर रीजन के तत्वावधान में आचार्य विहर्ष सागर महाराज ससंघ के पावन सान्निध्य में बड़ा गणपति स्थित मोदीजी की नसिया में श्री भक्तामर प्रशिक्षण शिविर जारी है। रोजाना बड़ी संख्या में महिला-पुरुष इसमें भाग ले रहे है। आचार्य मानतुंग स्वामी द्वारा रचित भक्तामर के 48 काव्यों में से रोजाना अलग-अलग काव्य के भावार्थ आचार्य श्री समझा रहे हैं। साथ ही उनका सही उच्चारण बताकर अलग-अलग समाजजनों से पढ़ा रहे हैं।
सोमवार को मुनि विजयेश सागर महाराज के द्वारा मंगलाचरण के बाद आचार्य श्री जी के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्जवलन राजकुमार जी पाटोदी, मुकेश बाकलीवाल, विपुल बांझल ,वितुल अजमेरा, रितेश पाटनी, संजय पापड़ीवाल के द्वारा किया गया। बाल ब्र. रीना दीदी द्वारा 8 द्रव्यों से आचार्य श्री जी की पूजा करवाई गई।
महावीर भगवान तो वीतरागी है - विहर्ष सागर महाराज
आचार्य विहर्ष सागर महाराज कहते हैं कि डरो मत, हमारा धर्म डराता नहीं है, हमारे भगवान तो वीतरागी हैं। आप मंदिर तो सभी जा रहे हैं , फिर भी परिवार में परेशानी क्यों हैं ? आचार्य श्री कहते हैं जिस प्रकार आप मंदिर में अभिषेक करते वक्त पानी को मंत्र बोलकर शुद्ध कर लेते हो, फिर उससे कलश करते हो यदि घर में भी उसी प्रकार जल को मंत्रित करने के बाद भोजन बनाओगे तो घर की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी। भक्तामर के छठे काव्य का भावार्थ बताते हुए कहा - हे प्रभु आपकी स्तुति करने में, मैं अभी अल्प ज्ञानी हूं, फिर भी स्तुति कर रहा हूं, विद्वान लोग मेरी हंसी उड़ाएंगे, लेकिन आपकी भक्ति मुझे प्रेरित कर रही है, जिस प्रकार बसंत ऋतु में छोटे-छोटे फूल देखकर कोयल कूकना चालू कर देती है।
14 अगस्त तक जारी रहेगा शिविर
दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि शिविर रोजाना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाता है ,जो 14 अगस्त तक चलेगा। इस अवसर पर सुशील पांड्या, दिनेश दोषी, हंसमुख गांधी,आशीष जैन 'सूत वाले', सनत गंगवाल, नेमी बड़कुल के साथ ही सैकड़ों समाजजन उपस्थित थे। धर्म सभा का संचालन कमल काला ने किया एवं आभार पारस पांड्या ने माना।
0 टिप्पणियाँ