सावन के पांचवें सोमवार पर चक्कीवाले महादेव की पालकी यात्रा शहर में निकल रही है। यात्रा में पहली बार उज्जैन के महाकाल राजा चंद्रमौलेश्वर के रूप में पालकी में विराजित हैं।
इधर पालकी यात्रा को लेकर पुलिस काफी अलर्ट है। पुलिस पूरे पालकी यात्रा मार्ग पर ड्रोन कैमरे द्वारा निगरानी कर रही है। इधर पालकी यात्रा के चार किमी रूट पर सुरक्षा को लेकर 200 से ज्यादा पुलिस जवान मौजूद है। साथ ही गुजरखेड़ा नर्मदेश्वर महादेव की पालकी भी यात्रा में शामिल हुई।
पांच भजन गायक, खाटू श्याम जी की झांकी, झांझ मंडली सहित अनेक आकर्षण हैं।
पालकी यात्रा चक्कीवाले महादेव से श्याम विलास चौराहा, गोकुलगंज, मार्केट चौक, फूल चौक, सराफा चौराहा, मेन स्ट्रीट, कोतवाली बाजार, माणक चौक, ड्रीमलैंड चौक, सांघी स्ट्रीट, हरीफाटक, मोती चौक, फूल चौक, फ्रूट मार्केट, भोई मोहल्ला होते हुए चक्की वाले महादेव मंदिर पर समाप्त होगी इधर शहर भर में बड़ी संख्या में मंच लगाकर पालकी यात्रा का भव्य स्वागत शहर की जनता कर रही है।
0 टिप्पणियाँ