इन्दौर। श्री गीता रामेश्वराम ट्रस्ट के तत्वावधान में तुलसा जयंति के अवसर संरक्षक सत्यनारायण पटेल द्वारा तुलसी के पौधे वितरित किए गए।
जानकारी देते हुए ट्रस्ट के संरक्षक सत्यनारायण पटेल ने बताया कि महान ग्रंथ रामचतिमानसके रचयिता गोस्वामी तुलसीदास के स्मरण में तुलसी जयंती मनाई जाती है। श्रावण मास की अमावस्या के सातवें दिन तुलसीदास की जयंती मनाई जाती है। इसी उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं को तुलसी पौधे का वितरण किया गया। इस अवसर पर विनोद सत्यनारायण पटेल, राहुल पटेल, समाज सेवी मदन परमालिया, चेतन चौधरी, अंकित दुबे, प्रितेश राज, जगदीश जोशी, मिथिलेश जोशी, नरेन्द्र सूर्यवंशी, रुपेश लोदवाल, राहुल अय्यर, विजय राठौर आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ