Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शाह बोले-जैसा कह रहा हूं, वैसा हो जाना चाहिए:इंदौर में दिए जीत के मंत्र; कहा-MP जीते तो अगले 50 साल केंद्र में भी हमारी सरकार रहेगी

 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को इंदौर आए। यहां उन्होंने विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। देर शाम बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों और इंदौर संभाग के संगठन नेताओं की बैठक ली। शाह ने इसमें चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की।

बीजेपी सूत्रों की मानें तो इंदौर में बैठक के दौरान शाह साफ संकेत देकर गए हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव संगठन के नाम पर लड़ा जाएगा न कि किसी विधायक और सांसद के नाम पर। विजय नगर स्थित मेरियट होटल में शाम करीब 7 बजे तक चली इस बैठक में चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में शाह ने 2018 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार के कारणों पर बातचीत की। पिछली बार हारी सीटों को दोबारा कैसे जीता जाए, इसके लिए रोड मैप पर चर्चा की गई। शाह ने बताया कि कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनावों में कैसे आदिवासी क्षेत्रों की कुल 47 सीटों में से 31 पर जीत हासिल की थी।

इस बार चूक हुई तो सरकार चली जाएगी

शाह ने कहा, 'जैसा कह रहा हूं, वैसा हो जाना चाहिए। 2018 में हमसे चूक हाे गई थी। इस बार वह गलती नहीं दोहराना है। इस बार चूक हुई ताे सरकार चली जाएगी। यह मैं इसलिए कह रहा हूं कि मध्यप्रदेश की जीत बहुत जरूरी है। अगर हम एमपी जीत गए ताे समझो कि अगले 50 साल केंद्र में भी भाजपा की ही सरकार रहेगी।'

इंदौर में शाह ने विपक्षी एकता पर भी सवाल उठाए। कहा कि ये नाम भी बदल लें तो क्या कोई इन्हें वोट देगा?

संगठन से नाखुश नेताओं को मिलेगी महत्वपूर्ण भूमिका
शाह ने बैठक में उन वरिष्ठ नेताओं की भी बात की, जो पार्टी संगठन से नाखुश हैं। उन्होंने जिला प्रभारियों और अध्यक्षों से कहा, 'पार्टी के नाखुश सदस्यों को चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका में लाया जाएगा। आप सबको पता है न कि भाजपा कितनी बड़ी ताकत है। किसी बड़े नेता की जरूरत ही नहीं है। हमारा बूथ का कार्यकर्ता ही चुनाव जिताने में सक्षम है।'

82 पदाधिकारियों काे बुलाया, 70 ही आए

बैठक में 82 पदाधिकारियों काे बुलाया गया था, लेकिन 70 ही पहुंचे। हालांकि, इंदौर संभाग के सभी जिलाें के अध्यक्ष, महामंत्री और प्रदेश समेत राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिवप्रकाश, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी बैठक में शामिल हुए।

10 अगस्त तक सभी कार्यकर्ता सम्मेलन पूरे करने को कहा
शाह ने इंदौर जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर और नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि 10 अगस्त तक सभी कार्यकर्ता सम्मेलन पूरे हाे जाना चाहिए। इस बार सभी 230 विधानसभा सीटों पर 15 अगस्त से पहले चुनाव कार्यालय खुल जाने चाहिए। यह लगे कि भाजपा पूरी ताकत और सक्रियता के साथ चुनाव मैदान में उतरने जा रही है। शाह ने कहा, 'मैं जिलाध्यक्षों से पूछूंगा कि सच में ऐसा हुआ है या नहीं?'

चुनाव के दाे ही मंत्र: बूथ पर सक्रियता, हितग्राहियों से संपर्क

शाह ने चुनाव जीतने के दाे मंत्र दिए। पहला- वोटिंग हाेने तक बूथ का कार्यकर्ता लगातार बूथ पर ही सक्रिय रहना चाहिए। दूसरा- हितग्राही से लगातार संपर्क में रहें। उन्होंने कहा कि जिन्हें केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं काे फायदा मिला, वे हमारी योजनाओं की प्रामाणिक ताकत हैं। 15 सूत्रीय कार्यक्रमों पर तेजी से काम करना है।

सुझाव लिए, टिप्स दिए और बताया जीत का महत्व

शाह ने दाे-तीन पदाधिकारियों से सुझाव भी लिए। जीत के लिए टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा, 'मध्यप्रदेश हमारे लिए राजनैतिक दृष्टि से बहुत अहम है। हमारे संगठन का स्ट्रक्चर ही कुछ ऐसा है कि सिर्फ मन से जुटने की देर है। हमें केंद्र और राज्य की बड़ी योजनाओं काे लाेगाें तक पहुंचाना है। सक्रियता में कमी नहीं आना चाहिए। आज से ही यह अभियान शुरू हाे गया है। अब चुनाव तक न खुद चैन से बैठना है, न कार्यकर्ताओं का उत्साह कम हाेने देना है। मैं मध्यप्रदेश आता रहूंगा। आकर देखूंगा ताे उत्साह दोगुना नजर आना चाहिए।'

शाह से मिले कांग्रेस नेता संघवी, अटकलें शुरू

कांग्रेस नेता पंकज संघवी ने गृह मंत्री अमित शाह से एयरपोर्ट पर मुलाकात की।
कांग्रेस नेता पंकज संघवी ने गृह मंत्री अमित शाह से एयरपोर्ट पर मुलाकात की।

एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता पंकज संघवी ने शाह से मुलाकात की। इसे लेकर राजनीतिक अटकलें शुरू हो गई हैं। हालांकि, गुजराती समाज के सदस्यों का कहना है कि इंदौर में समाज के सौ साल पूरे होने जा रहे हैं। इस मौके पर बड़ा आयोजन किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम का निमंत्रण देने संघवी शाह से मिले थे। उनके साथ गुजराती समाज के लोग भी थे।

शाह ने कमलनाथ को करप्शन नाथ, दिग्विजय को बंटाधार कहा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जानापाव में जानकेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। नवनिर्मित परशुराम मंदिर में भी पूजा-अर्चना की।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश में मालवा से बीजेपी के चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है। उन्होंने रविवार को इंदौर में पार्टी के विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। शाह ने कार्यकर्ताओं को 2023 और 2024 में चुनावी जीत का संकल्प दिलाया। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ को करप्शन नाथ और दिग्विजय सिंह को श्रीमान बंटाधार कहकर संबोधित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ