Header Ads Widget

Responsive Advertisement

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व सिका सी. से. स्कूल नं 02 में पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया

 

कर्म की इच्छा कर फल की चिंता मत कर इसी प्रेरणा से परिपूर्ण श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व सिका सी. से. स्कूल नं 02 में पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। भक्ति भाव से परिपूर्ण भगवान श्री कृष्ण की आरती से कार्यक्रम की शुरुआत की गई । गोविन्द-गोविन्द गाओ भजन पर मन मोहक नृत्य की प्रस्तुति ने सबको भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण था मटकी फोड़जिसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बड़-चढ़ कर भाग लिया जिससे आज का वातावरण पूरी तरह कृष्णमय हो गया। इस अवसर पर स्कूल के कोने-कोने में हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के नारे गूंज उठे। आज के कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों का उत्साह अतुलनीय था। प्रार्थनाओं, श्लोकों और मंत्रों ने भक्ति और समर्पण की लहर जगा दी। बाल गोपाल की पोशाक में छात्रों ने सभी का मन मोह लिया। सुंदर पालने में भगवान कृष्ण और सुरों की लय ने हर दिल को भक्ति के अथाह सागर में गोते लगाने पर मजबूर कर दिया। अनय शर्मा द्वारा दिए गए भाषण में शिक्षा और भगवान कृष्ण के दर्शन के बीच संबंध के दर्शन हुए । शाला प्राचार्या और उप प्राचार्या ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ