जन्माष्टमी के पर्व पर गोपाल मंदिर के बाहर व्यापारियों के समूह द्वारा श्रद्धालुओं को 1008 किलो साबूदाना खिचड़ी का वितरण किया जाता है। इसी कड़ी में गुरुवार को भी ये आयोजन किया गया। मंदिर में आने वाले भक्तों को सुबह से लेकर रात तक खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया।
1008 किलो खिचड़ी का किया गया वितरण।
इस आयोजन में क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय, इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन, गोपाल मंदिर शॉपिंग हेरिटेज अध्यक्ष दीपक खत्री, मुकेश पटवा, नितेश चौरसिया, मनीष पामेचा, मनोज हरियानी, सराफा एसोसिएशन के अविनाश शास्त्री श्रद्धालुओं को अपने हाथों से 1008 किलो ड्रायफूट से निर्मित साबूदाना की खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया ।
0 टिप्पणियाँ