एशिया कप का 16वां सीजन भारतीय फैंस के लिए यादगार रहा। पाकिस्तान की मेजबानी में श्रीलंका में भी खेले गए इस टूर्नामेंट के दौरान कई खुशनुमा लम्हे देखने को मिले।
जैसे- भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी गर्मजोशी से मिले, शाहीन शाह अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह को पिता बनने पर स्पेशल गिफ्ट दिया। साथ ही पाकिस्तानी ओपनर फखर जमान ग्राउंड स्टाफ की मदद करते नजर आए।
टूर्नामेंट के कुछ ऐसे ही खुशनुमा और यादगार लम्हों को हम इस स्टोरी में रीविजिट करेंगे...
1. मैच से पहले गर्मजोशी से मिले भारत-पाकिस्तान के क्रिकेटर्स
2 सितंबर को भारत-पाकिस्तान लीग मैच से पहले दोनों टीमों के क्रिकेटर आपस में गर्मजोशी से मिलते दिखे। भारतीय बैटर कोहली पाकिस्तान के हारिस रऊफ, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और ऑलराउंडर शादाब खान से हाथ मिलाकर गले मिलते नजर आए। दूसरी ओर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी कैप्टन बाबर आजम से हाथ मिलाते हुए उनका हालचाल जाना। मोहम्मद सिराज और हारिस रऊफ भी बातचीत करते दिखे।
2. पिता बनने पर बुमराह को शाहीन का स्पेशल गिफ्ट
भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मैच से पहले भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह पिता बने। इस पर बुमराह को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने एक गिफ्ट दिया। अफरीदी ने पूरी पाकिस्तान टीम की ओर से बुमराह को बधाई दी।
3. ग्राउंड स्टाफ की मदद करते नजर आए फखर जमान
10 और 11 सितंबर को खेले गए भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी ओपनर फखर जमान ग्राउंड स्टाफ की मदद करते नजर आए। बारिश आने के बाद स्टाफ कवर्स लेकर मैदान में आ रहा था। इस दौरान फखर भी स्टाफ के साथ कवर्स को मैदान पर ले जाते नजर आए, जबकि बाकी प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम में पहुंच चुके थे।
4. पंखे-हीटर से सुखाया गया मैदान
भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबले के दौरान कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ ने कड़ी मेहनत की। 10 सितंबर को शाम 5 बजे शुरू हुई बारिश 7 बजे तक चलती रही। बारिश थमने के बाद आउटफील्ड के कुछ हिस्से गीले थे।
ऐसे में ग्राउंड स्टाफ पिच और आउटफील्ड को इलेक्ट्रिक पंखों की मदद से सुखाता नजर आया। हालांकि 3 बार मैदानी निरीक्षण करने के बाद अंपायर्स ने रिजर्व-डे पर आगे पर खेल करने का फैसला लिया था। रिजर्व-डे पर भी खेल शुरू होने से पहले भी कोलंबो में बारिश हो रही थी, ऐसे में पिच को हीटर से सुखाया गया।
5. सलमान अली के चेहरे पर बॉल लगी, राहुल ने पूछा हाल
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान रवींद्र जडेजा की बॉल पाकिस्तानी बैटर सलमान अली आगा के चेहरे पर लगी। बिना हेलमेट पहने खेल रहे सलमान 21वें ओवर की आखिरी बॉल को स्कूप करना चाहते थे, लेकिन ऑफ स्टंप के बाहर की गुड लेंथ बॉल बल्ले का टॉप एज लेकर चेहरे पर आ गई और सलमान की नाक पर लगी।
बॉल लगते ही उनकी नाक से खून आने लगा। जिसे देख भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल सबसे पहले सलमान के पास पहुंचे और सलमान को संभाला। बाद में टीम के फिजियो ने सलमान को चेक किया और कुछ देर बाद ही सलमान हेलमेट पहन कर फिर बैटिंग करने लग गए।
6. कोहली ने रोहित को गले लगाया
भारत-श्रीलंका सुपर-4 मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा ने फर्स्ट स्लिप पर दसुन शनाका का बेहतरीन कैच पकड़ा। इससे उत्साहित होकर विराट कोहली झूम उठे और उन्हें गले से लगा लिया।
रवींद्र जडेजा ने 26वें ओवर की पहली बॉल ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर डाली। बॉल दसुन शनाका के बैट से लगकर फर्स्ट स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के पास गई। रोहित ने आगे की ओर डाइव लगाई और कैच पकड़ लिया। कैच के बाद रोहित ग्राउंड पर बैठे थे, तभी कोहली उनके पास आए और उन्हें गले से लगा लिया।
7. भारतीय टीम ने लगातार 3 दिन क्रिकेट खेला
एशिया कप के दौरान भारतीय टीम को लगातार तीन दिन क्रिकेट मुकाबले खेलने पड़े। दरअसल, भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबला 10 और 11 सितंबर को दो दिन तक खेला गया। अगले ही दिन 12 सितंबर को भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ भी मुकाबला खेला। ऐसे में टीम को 10, 11 और 12 सितंबर को लगातार मुकाबले खेलने पड़े। भारत ने पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों को ही हराकर फाइनल में जगह बनाई।
8. पानी पिलाते समय मस्ती करते नजर आए कोहली
भारत-बांग्लादेश सुपर-4 मुकाबले के दौरान विराट कोहली का मजाकिया अंदाज देखने को मिला। वे उस मुकाबले में नहीं खेल रहे थे और 12वें खिलाड़ी के रूप में टीम का हिस्सा थे। मैदान पर पानी पिलाने जाते हुए कोहली नॉर्वे के फुटबॉलर आर्लिंग हालैंड की नकल करते नजर आए। हालैंड भी अक्सर गोल करने के बाद अपने दोनों पैरों को जोर-जोर से जमीन पर मारकर दौड़ते हैं। कोहली के इस वीडियो को खूब पसंद किया गया।
9. मोहम्मद सिराज ने ग्राउंड स्टाफ को डोनेट की इनामी राशि
फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज (6 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके लिए उन्हें 5 हजार डॉलर (करीब 4 लाख रुपए) की इनामी राशि मिली। सिराज ने यह राशि ग्राउंड स्टाफ को डोनेट कर दी।
10. बॉल डालकर बाउंड्री बचाने दौड़ पड़े सिराज
भारत-श्रीलंका फाइनल के दौरान फनी मोमेंट देखने को मिला। श्रीलंकाई पारी के चौथे ओवर में सिराज बॉल डालकर खुद ही बाउंड्री बचाने के लिए दौड़ पड़े। सिराज इस ओवर की पहली, तीसरी और चौथी बॉल पर विकेट ले चुके थे। उनके पास हैट्रिक लेने का मौका था। ऐसे में सिराज ने लेंथ बॉल डाली। जिस पर धनंजय डी सिल्वा ने मिड-ऑन पर शॉट खेला और बॉल बाउंड्री की ओर चली गई।
सिराज ने अति उत्साह में बॉल रोकने के लिए बाउंड्री की तरह दौड़ लगा दी। हालांकि वे बाउंड्री नहीं रोक सके। आमतौर पर बॉलर बॉल डालने के बाद पिच पर ही रहता है। सिराज का प्रयास देखकर रोहित, विराट, गिल और कोहली हंसते नजर आए।
11. मदुशन का कैच लेने के बाद मैदान पर लेट गए कोहली
फाइनल में श्रीलंकाई पारी के 16वें ओवर की पहली बॉल पर प्रमोद मदुशन का कैच लेने के बाद विराट कोहली मैदान पर ही लेट गए। यहां श्रीलंका का स्कोर 50/9 हो गया।
12. भारत ने 5 साल बाद मल्टीनेशन टूर्नामेंट जीता
टीम इंडिया ने एशिया कप-2023 जीतकर 5 साल का खिताबी सूखा खत्म किया है। टीम ने आखिरी बार 2018 में कोई मल्टीनेशन टूर्नामेंट जीता था। तब भारत को वनडे एशिया कप में ही जीत मिली थी। इस टूर्नामेंट के बाद भारत ने एक वनडे वर्ल्ड कप, 2 टी-20 वर्ल्ड कप, 2 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और एक एशिया कप में हिस्सा लिया, लेकिन सफलता किसी में नहीं मिली थी।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें...
8वीं बार एशिया कप चैम्पियन बना भारत:श्रीलंका को 10 विकेट से फाइनल हराया; सिराज ने 21 रन देकर 6 विकेट लिए
टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है। भारत ने रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया।
10वीं बार 10 विकेट से जीता भारत:इंटरनेशनल फाइनल का लोएस्ट स्कोर, सिराज ने सबसे तेज 5 विकेट झटके; एशिया कप फाइनल के 15 रिकॉर्ड्स
भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका टीम 50 रन पर ऑल आउट हो गई। ये भारत के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे छोटा वनडे स्कोर है। मोहम्मद सिराज ने महज 21 रन देकर 6 विकेट लिए। एशिया कप फाइनल में किसी भी प्लेयर का ये बेस्ट बॉलिंग फिगर है।
0 टिप्पणियाँ