Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रीमियम एक्सटीरियर एण्ड इंटीरियर एक्सपो आज से:देशभर की 150 कंपनियां लेंगी हिस्सा; प्रदेश की अर्थ व्यवस्था, नए निवेश, रोजगार को मिलेगी गति

सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा ‘प्रीमियम एक्सटीरियर एण्ड इंटीरियर एक्सपो-2023’ इंदौर में आयोजित किया जा रहा है। यह एक्सपो 15 से 18 सितम्बर तक लाभ गंगा एक्जीबिशन सेंटर, बापास पर होगा। इसमें देश की 150 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा लेंगी। एक्सपो में 25 हजार से ज्यादा विजिटर्स के आने की संभावना है।

एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज मध्य प्रदेश (AIMP) के अध्यक्ष योगेश मेहता व सचिव तरुण व्यास ने बताया कि फ्युचर इवेंटस् के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे इस प्रथम एक्सपो में फर्नीचर, होम डेकोर, वॉल पेपर, कर्टन्स, बिल्डिंग मटेरियल, पेंट्स्, सेनेटरी आइटम्स्, बॉल पुट्टी, टाइल्स, आर्टिफिशियल ग्लासेस, सोलर प्रॉडक्ट, हैण्डी क्राफ्ट,, पीवीसी सीलिंग शीट्स, इलेक्ट्रिकल व डेकोरेटिव आयटम्स, सुरक्षा व गार्डन सॉल्युशन, होम ऑटोमेशन, रिन्युवेबल एनर्जी जैसे अनेक उत्पादों का प्रदर्शन होगा।

एक्सपो में लोटस, स्टेलर, बोनटोन, एमवी पटेल एण्ड कंपनी, कल्याण मार्बल एण्ड ग्रेनाइट, तलाटी किचन, ट्रेड प्लस, ओम मार्बल, टीडीएस, कैम्पस, रियल टच, वायु इंडिया, टिम्बर लैंड, राजगढवाला, मनी ड्राइव जैसे कई कंपनियां हिस्सा लेंगी। प्रदर्शनी 15 से 18 सितंबर तक रोज सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक सभी के लिए खुली रहेगी तथा प्रवेश निशुल्क रहेगा। इस एक्सपो से प्रदेश की अर्थ व्यवस्था, नए निवेश, रोजगार एवं व्यवसायिक गतिविधियों को गति मिलेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ