Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नखराली ढाणी में हुआ विधानसभा 3 का राखी महोत्सव:वार्ड क्रमांक 59,60,61 और 62 की बहनों ने विधायक विजयवर्गीय को राखी बांध दिया आशीर्वाद

क्षेत्र क्र. 3 के विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को नखराली ढाणी में अपनी विधानसभा के कुशाभाऊ ठाकरे मंडल के वार्ड 59,60,61,62 की हजारों महिलाओं के साथ मनाया राखी महोत्सव।

बहनों में अपने लाड़ले विधायक भाई को राखी बांधने का उत्साह दिखा तो वहीं विधायक ने भी सहर्ष सभी बहनों से दोनों कलाइयों पर राखी बंधवाई। इस अवसर पर सभी बहनों ने विधायक विजयवर्गीय के साथ भजन गायक गन्नू महाराज के भजनों पर नृत्य किया। साथ ही कालबेलिया नृत्य, कटपुतली नाट्य का लुत्फ भी उठाया। इस मौके पर विधायक विजयवर्गीय के संग उनकी धर्मपत्नी सोनम विजयवर्गीय भी मौजूद रही।

विधानसभा 3 एक परिवार है

विधायक विजयवर्गीय ने कहा - हमारी विधानसभा 3 एक परिवार है और यह हमारा सौभाग्य है की इतनी सारी बहनों का आशीर्वाद हमें मिल रहा है। इसी आशीर्वाद के कारण हम इतनी जनसेवा कर पाते है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ