पितरों के प्रति श्रद्धा के सोलह श्राद्ध शुक्रवार से शुरू हो गए। सुबह-सुबह हंसदास मठ और परदेशीपुरा स्थित शिवधाम पहुंच नि:शुल्क तर्पण किया। गोशाला में पितरों के निमित्त गोसेवा की। पक्षियों को दाना चुगाया और संकल्प लिया। दोनों जगह 350 से ज्यादा लोग शामिल हुए। यह तर्पण अनुष्ठान 14 अक्टूबर तक प्रतिदिन चलेगा।
परदेशीपुरा स्थित शिवधाम में तर्पण में 50 से ज्यादा लोग शामिल हुए। मंदिर संचालक राजेश विजयवर्गीय ने बताया श्राद्धपक्ष में प्रतिदिन सुबह 8 से 10 बजे तक तर्पण अनुष्ठान होगा। इसमें कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है। वहीं, हंसदास मठ में भी तर्पण अनुष्ठान शुरू हुआ। आयोजन समिति के हरि अग्रवाल और मोहनलाल सोनी ने बताया अनुष्ठान में पहले दिन 300 से ज्यादा लोग शामिल हुए। यह अनुष्ठान प्रतिदिन चलेगा। इसके अलावा 7 अक्टूबर से पं. पवन तिवारी मोक्षदायिनी भागवत कथा करेंगे।
21 गोमाता को कराया जाएगा 16 दिन गोग्रास
पितृपक्ष में प्रतिदिन संस्था कामधेनु सेवा समिति व संस्था गोसेवा संकल्प के तत्वावधान में ज्ञात-अज्ञात की स्मृति में शहर की विभिन्न गोशालाओं में 2100 गोमाता को गोग्रास महाअभियान का शुभारंभ हुआ। संस्था के राजेंद्र असावा और बुरहानुद्दीन शकरुवाला ने बताया सभी सदस्यों ने संकल्प लिया और पितरों का आह्वान कर 16 दिनों तक गोग्रास देने का संकल्प लिया। इसमें पौष्टिक लड्डू, गुड़, हरा चारा, हरी सब्जी, गेहूं के आटे की रोटी, गेहूं की फसल का भूसा, चापड़, दाल चूरी शामिल है। इस अवसर पर धर्मेंद्र आगीवाल, अभिजीत झंवर, इंद्रकुमार सेठी एवं अमरचंद सोनी आदि मौजूद थे।
बिजासन क्षेत्र माहेश्वरी महिला संगठन करा रहा तर्पण
इंदौर| बिजासन क्षेत्र माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा निःशुल्क तर्पण अनुष्ठान 29 सितंबर 14 अक्टूबर तक प्रातः 8:30 से 9:30 के बीच दास बगीची, हनुमान मंदिर पंचकुइया रोड पर किया जाएगा। पं. देवेंद्र तिवारी के मार्गदर्शन में तर्पण हो रहा। संस्था अध्यक्ष मंजू जाजू व मंत्री चंद्रा मूंदड़ा ने बताया अनुष्ठान में शामिल होने वालों को कुछ भी सामान नहीं लाना है। सारी व्यवस्था महिला संगठन द्वारा की जा रही।
श्राद्ध पक्ष में भागवत ज्ञानयज्ञ आज से- श्राद्ध पक्ष के उपलक्ष्य में श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ का आयोजन सदर बाजार, बक्षीबाग में 30 सितंबर से शुरू होगी। संयोजक ठा. ओमप्रकाशसिंह पंवार एवं सत्यमसिंह गोल्डी ने बताया कि श्रीविद्याधाम के भागवताचार्य पं. शुकदेव महाराज प्रतिदिन दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक भागवत कथा करेंगे। शनिवार दोपहर 12.30 बजे अत्तर मारुति स्वामीजी मंदिर सदर बाजार से शोभायात्रा से शुरुआत होगी।
0 टिप्पणियाँ