Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में ACRSICON 2023 कॉन्फ्रेंस 29 सितम्बर से:सिंगापुर, इटली व वेनेजुएला के सर्जन्स देंगे प्रेजेंटेशन; लेजर, स्टेपलर, रोबोटिक्स पर होगी वर्कशॉप्स

एसोसिएशन ऑफ कोलन एण्ड रेक्टल सर्जन्स ऑफ इंडिया की 46वीं एनुअल नेशनल कांफ्रेंस ACRSICON 2023 का आयोजन इंदौर में होने जा रहा है। 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होने वाली यह कांफ्रेंस एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया (ASI) इंदौर सिटी चैप्टर तथा इंदौर की जीआई प्रोक्टो सर्जन सोसायटी द्वारा आयोजित की रही है। रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित ACRSICON 2023 में कोलन और रेक्टल सर्जरी के क्षेत्र के देशभर से करीब 600 विशेषज्ञ सर्जन शिरकत करेंगे।

इस कॉन्फ्रेंस में इस क्षेत्र के अनुभवी सर्जन्स द्वारा कोलन और रेक्टल सर्जरी में अपने कठिन केसेस पर गेस्ट लेक्चर, महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत, विशेषज्ञों के साथ पैनल डिस्कशन, पोस्टर और रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन, लाइव ऑपरेटिव वर्कशॉप और हाल में हुई तकनीकी प्रगति पर सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ. अशोक लड्ढा ने कहा बताया कॉन्फ्रेंस में देश और विदेश (सिंगापुर, इटली, पुर्तगाल एवं वेनेजुएला) की फैकल्टी संबोधित करेंगी। इसमें सर्जन्स नई और आधुनिक तकनीकों के बारे में अपने अनुभव साझा करेंगे और जानकारी प्राप्त करेंगे। इससे चिकित्सा पद्धति के सुधार में मदद मिलती है, जिसका सीधा लाभ मरीजों की बीमारियों के उपचार में होगा। ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. सी.पी. कोठारी ने बताया कि ACRSICON-2023 का मुख्य आकर्षण लेजर, स्टेपलर, रोबोटिक्स और अन्य जैसी नई तकनीकों और उनके उपयोग पर हैण्ड ऑन वर्कशॉप है। ये वर्कशॉप्स इस तरह से डिजाइन की गई है कि यह प्रतिभागियों के प्रेक्टिकल स्किल और नॉलेज को बढ़ाएगी। ऑर्गेनाइजिंग ट्रेजरर डॉ. प्रणव मंडोवरा ने कॉन्फ्रेंन्स की थीम के बारे में कहा ज्यादा जानें, बेहतर करें, निरंतर सीखने और सुधार करने की भावना ही कोलन और रेक्टल सर्जरी की विशेषता है। ACRSICON-2023 का लक्ष्य रोगियों को बेहतर देखभाल प्रदान करने के लिए नई जानकारी, तकनीक और प्रौद्योगिकियों के साथ हमारे प्रोफेशनल सर्जन्स को सशक्त बनाना है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ