अग्रसेन माधवी सोशल ग्रुप द्वारा रविवार को बॉलीवुड म्युजिकल नाइट का आयोजन किया गया। इसमें अनेक सितारों ने प्रस्तुतियां दी। प्रख्यात नृत्यांगना एवं अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने रविवार की रात रवीन्द्र नाट्यगृह के मंच पर अपने नृत्य एवं अदाओं का ऐसा जादू बिखेरा कि सभागृह में मौजूद दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। इस दौरान सांसद शंकर लालवानी सहित शहर के जन प्रतिनिधियों और अग्रसेन माधवी सोशल ग्रुप की ओर से आयोजकों ने जब सुधा का स्वागत किया। इसके बाद सुधा ने देश के सबसे स्वच्छ शहर होने का उल्लेख करते हुए कहा – सचमुच इंदौर बहुत साफ-सुथरा और सुंदर शहर है।
समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल एवं संतोष गोयल के आतिथ्य में जैसे ही सुधाजी ने मंच पर पदार्पण किया, समूचा सभागृह उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ा। मुंबई एवं भोपाल से आए अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं।
0 टिप्पणियाँ