Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कल होना है लोकार्पण:जिस खास कोटिंग से बड़े जहाज भी जंग से बचे रहते हैं उसी से चमकेगी आदि शंकराचार्य की प्रतिमा

ओंकारेश्वर स्थित ओंकार पर्वत पर जगतगुरु आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा बनकर तैयार है और गुरुवार को इस प्रतिमा का लोकार्पण होना है। प्रतिमा की चमक और मजबूती बनाए रखने के लिए इंदौर के 50 युवाओं की टीम दिन-रात जुटी हुई है।

यह टीम 108 फीट की ऊंचाई पर इस प्रतिमा पर 6 हजार लीटर प्रोटेक्टिव कोटिंग कर रही है, ताकि इसकी चमक फीकी ना पड़े। आमतौर पर यह कोटिंग बड़े-बड़े जहाजों में धातु को खराब होने से बचाने के लिए की जाती है।

शहर के अतुल न्याति ने बताया, हमारी 50 लोगों की टीम लगी हुई है। हमारा लक्ष्य था कि 10 सितंबर तक काम पूरा हो जाए। लेकिन खराब मौसम की वजह से काम में देरी हो गई है।

धातु पर नहीं पड़ेगा मौसम का असर

कोटिंग में प्रतिमा पर एक्जोनोबल पेंट व स्ट्रक्चरल पेंट की एक ऐसी परत चढ़ाई जाती है जो उसे जंग से बचाने सहित मौसम से धातु पर पड़ने वाले प्रभाव को रोक देती है।

7 से 10 साल तक रहेगी सुरक्षित

प्रतिमा मुख्य रूप से तांबे से बनाई गई है। कोटिंग प्रतिमा पर सुरक्षा कवच की तरह काम करेगी। यह कोटिंग 7 से 10 वर्ष तक रहती है। कोटिंग के लिए 6 हजार लीटर पेंट व प्रोटेक्टिव कोटिंग पेंट का इस्तेमाल किया गया है।

90 फीसदी काम पूरा, फि​निशिंग जारी

अंदर ढाई हजार लीटर और बाहर साढ़े चार हजार लीटर पेंट लगाया गया है। प्रतिमा में 90% काम पूरा हो चुका है, फिनिशिंग चल रही है, जो लोकार्पण के बाद भी जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ