Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सिंधिया और पवैया एक साथ मालवा में आज रहेंगे साथ:जन आशीर्वाद यात्रा में आएंगे गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, बड़वानी के राजपुर में होंगे शामिल

विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी मप्र में जन आशीर्वाद यात्राएं निकाल रही है। 3 सितंबर को सतना जिले के चित्रकूट से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की थी। इसके बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंडला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीमच और नितिन गड़करी से खंडवा से इन यात्राओं की शुरुआत कराई। पिछले चुनावों से अलग इस बार बीजेपी के अलग-अलग नेता जन आशीर्वाद यात्रा को संचालित कर रहे हैं। इस यात्रा के जरिए बीजेपी एकजुटता का संदेश दे रही है। आज मालवा में कभी एक दूसरे के धुर विरोधी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया और जयभान सिंह पवैया आज की यात्रा में एक साथ रहेंगे। आज इन स्थानों से निकलेंगी 5 यात्राएं

विंध्य में कुलस्ते, भूपेन्द्र के साथ रहेंगे लक्ष्मीकांत वाजपेई
विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा 11 सितंबर को सिंगरौली के जयंत से शुरु होगी, यह यात्रा बैढ़न, माजन मोड़, परसोना, खुटार, रजमिलान, गजरा बहरा, सरई, बरका, रजनिहा, निवास, निगरी होते हुए मझौली पहुंचेगी। इस यात्रा में केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी शामिल रहेंगे।

अनुराग ठाकुर और वीडी शर्मा महाकौशल में करेंगे सभाएं
महाकौशल क्षेत्र की जन आशीर्वाद आज सिवनी जिले की मुगवानी से शुरु होगी। यह यात्रा लखनबाड़ा, बम्होड़ी, सिवनी, बोरी, बरघाट होते हुए धारना पहुंचेगी। यात्रा में बीजेपी के के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं केन्द्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर साथ रहेंगे और जनसभा व रथसभाओं को संबोधित करेंगे।

गोवा के सीएम और विजयवर्गीय रहेंगे साथ
इंदौर संभाग की यात्रा का प्रारंभ 11 सितंबर को बड़वानी के राजपुर के खुरमपुरा से होगा। उसके बाद यह यात्रा खरगोन, भगवानपुरा, राजपुर होते हुए सेंधवा विधानसभा पहुंचेगी। यात्रा में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शामिल रहेंगे।

सिंधिया और पवैया साथ संचालित करेंगे यात्रा
मालवा क्षेत्र की यात्रा सुबह पाटपाला घट्टिया विधानसभा क्षेत्र से शुरू होगी। उसके बाद यात्रा ताजपुर फंटा, कायथा, लक्ष्मीपुरा, सुमराखेड़ा, तराना स्टेशन, बघेरा फंटा, तराना बायपास, इटावा होते हुए आगर-मालवा में प्रवेश करेगी। यात्रा में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पार्टी के वरिष्ठ नेता व महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया शामिल रहेंगे।

डॉ वीरेन्द्र कुमार और डॉ नरोत्तम मिश्रा चंबल की यात्रा में रहेंगे
ग्वालियर-चंबल संभाग की यात्रा दतिया के भाण्डेर से शुरु होगी। यात्रा इमलिया, दतिया, वीरपुर, इंदरगढ़, उचाढ़, भदौना, गोराघाट, चांदपुर होते हुए डबरा पहुंचेगी। यात्रा में केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, मध्य प्रदेश शासन के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शामिल रहेंगे।

25 सितंबर को भोपाल में होगा समापन, पीएम मोदी आएंगे

प्रदेश के पांच अलग-अलग इलाकों से शुरु हुई यात्राएं विभिन्न जिलों की विधानसभाओं में होती हुई 25 सितंबर को भोपाल पहुंचेंगी। भोपाल के जम्बूरी मैदान पर कार्यकर्ता महाकुंभ आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से दस लाख कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस कार्यकर्ता महाकुंभ को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ