गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान शुक्रवार को तीन बच्चों की डूबने से मौत होने पर विधानसभा एक के भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने गहरा दु:ख जताया है। भाजपा महासचिव विजयवर्गीय पार्टी के कुछ कार्यक्रम के चलते दिल्ली प्रवास पर थे, इसीलिए उनके आग्रह पर विधानसभा 2 के विधायक रमेश मेंदोला मृतकों के घर पहुंचे और उनके परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शोक वेदना व्यक्त की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
इस बीच, विजयवर्गीय ने तुरंत ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की एवं पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दी। विजयवर्गीय के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा करते हुए शोक प्रकट किया है।
0 टिप्पणियाँ