Header Ads Widget

Responsive Advertisement

छात्रों के लिए टास्क:स्कूल-कॉलेज छात्रों से आइडिया लेगा नगर निगम सर्वश्रेष्ठ को अमल में लाएंगे, पुरस्कार भी देंगे

मेयर आइडिया चैलेंज को लेकर मंगलवार को सिटी बस ऑफिस में बैठक हुई। इसमें स्कूल-कॉलेजों के प्राचार्य व संचालक मौजूद थे। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित 14 साल के अवि शर्मा को दि मेयर आइडिया चैलेंज का ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया।

इस स्पर्धा में 12वीं तक के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। शहर के विकास को लेकर सर्वश्रेष्ठ सुझाव को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। सभी अपने विचार 5 विषयों पर रख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मेल आईडी Indore@pushyamitra.in तथा 9755029000 से संपर्क कर सकते हैं।

इन विषयों पर छात्र अपना आइडिया दे सकते हैं

  • सस्टेनेबिलिटी स्मार्ट सिटी के तहत वेस्ट मैनेजमेंट, अर्बन मोबिलिटी, यातायात, इन्फ्रास्टक्चर, वेस्ट मेनेजमेंट व कनवर्जन, पब्लिक यूटिलिटी, सर्विस एक्ससेबिलिटी।
  • डिजिटलाइजेशन में एप एंड प्लेटफार्म, इंफॉर्मेशन, कम्युनिकेशन, टेक्नोलॉजी, ई-गर्वनेंस, आईएमसी रिकॉर्ड मैनेजमेंट, सिटीजन सर्विस डिलीवरी, आईएमसी वेबसाईड/ 311 एप।
  • पर्यावरण में प्रदूषण नियंत्रण, ऊर्जा व स्रोत, ग्रीन स्पेस।
  • हेल्थ एंड वेलनेस में हेल्प केयर, सेनिटेशन, मेंटल हेल्थ।

तीन श्रेणियां रखी गई हैं

मेयर आइडिया चैलेंज में तीन श्रेणियों में पुरस्कार दिया जाएगा। सब जूनियर (कक्षा 7 वीं से 9 वीं तक के विद्यार्थी), जूनियर (कक्षा 10 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थी) व सीनियर (कॉलेज के विद्यार्थी) सम्मिलित होंगे। प्रताप नायर, विश्वास व्यास, सचिन शर्मा, सहोदय ग्रुप के प्रतिनिधि, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश बोर्ड स्कूल संगठन के प्रतिनिधि, शहर के विभिन्न स्कूल-कॉलेज के प्रिंसिपल, संचालक व प्रबंधक सहित अन्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ