मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। इंदौर में कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है। गुरुवार को मप्र कांग्रेस कमेटी ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। वहीं कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त होने पर गोलू अग्निहोत्री ने कहना है पार्टी ने मुझे बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। पार्टी का काम पूरी ईमानदारी से करूंगा।
अमन बजाज और कामले बने प्रदेश महामंत्री
प्रदेश कांग्रेस महासचिव अफसर पटेल, सचिव राजेश चौकसे और गिरधर नागर ने बताया कि इंदौर यूवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व इंदौर 5 से टिकट की दावेदारी कर रहे अमन बजाज का प्रदेश महामंत्री बनाया गया है। बताया जा रहा है कि यूथ कांग्रेस का संगठन अमन के टिकट के लिए लॉबिंग कर रहा था, जिसके बाद आलाकमान ने बजाज को महामंत्री पद पर नियुक्ति देकर एडजस्ट किया है। वहीं राऊ विधानसभा से आने वाले कांग्रेस नेता डॉ. संजय कामले को भी प्रदेश महामंत्री बनाया गया है। कामले मंडलम सेक्टर के क्रियान्वयन का काम लंबे समय से देख रहे है।
0 टिप्पणियाँ