Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में राजवाड़ा पर हरतालिका का रतजगा,फिर गणेशोत्सव की धूम:महिलाएं देर रात तक डटी रहीं, विजयवर्गीय ने भी गाए भजन; गणेश प्रतिमा स्थापना के जुलूस निकले

इंदौर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। घर-घर गणेश जी विराजे हैं। मंगलवार सुबह से घरों और मंदिरों में गणेश पूजन किया जा रहा है। बाजारों में गणेश प्रतिमाएं और पूजन सामग्री खरीदने के लिए भीड़ उमड़ रही है। मिठाई की दुकानों पर मोदक और लड्‌डुओं की बिक्री हो रही है। खजराना गणेश मंदिर में भी कलेक्टर इलैया राजा टी, निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने पूजा की।

इससे पहले सोमवार देर रात तक राजवाड़ा पर हरतालिका तीज का आयोजन हुआ इसमें शहर की हजारों की संख्या में महिलाएं पहुंची और पूजा-अर्चना की यहां भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने भजन गाए जिसपर महिलाएं जमकर थिरकीं।

खजराना गणेश मंदिर में भी कलेक्टर इलैया राजा टी, निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने पूजा की।
खजराना गणेश मंदिर में भी कलेक्टर इलैया राजा टी, निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने पूजा की।

इंदौर में राजवाड़ा पर महिलाओं का हरतालिका का रतजगा; विजयवर्गीय ने सुनाए भजन

हरतालिका तीज पर इंदौर में जगह-जगह सामूहिक पूजन और भजन-संगीत के आयोजन हुए। अखंड सौभाग्य के लिए निर्जला व्रत रखने वाली महिलाएं और मनपसंद जीवनसाथी के लिए व्रत रखने वाली युवतियां सोमवार रात इंदौर के राजवाड़ा चौक पर बड़ी संख्‍या में पहुंचीं। यहां भगवान शंकर की वेशभूषा पहनकर आए एक व्यक्ति के साथ भी महिलाओं और युवतियों नृत्य किया।​​ रात लगभग 12 बजे के बाद बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे और गीत गाकर महिलाओं का उत्‍साह बढ़ाया। विजयवर्गीय द्वारा गए भजनों पर महिलाएं झूमती रहीं।

विजयवर्गीय ने सुनाए भजन, महिलाएं झूमने लगीं
विजयवर्गीय ने सुनाए भजन, महिलाएं झूमने लगीं

यहां भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया था। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।​​​​ बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे और गीत गाकर महिलाओं का उत्‍साह बढ़ाया। विजयवर्गीय द्वारा गए भजनों पर महिलाएं झूमती रहीं। पूरी रात यहां केवल महिलाएं ही दिखाई दीं। विजयवर्गीय ने महिलाओं के बीच पहुंचते ही सबसे पहले मंच से सभी को प्रणाम किए और जय श्री राम के नारे लगवाए। इस दौरान उन्होंने भजन गाते-गाते गुलाब के फूलों की पंखुड़यों की बरसात भी की। बोले- अपने पति के दीर्घायु के लिए अखंड निर्जला व्रत रखने वाली आप सभी मातृशक्ति के चरणों में प्रणाम करता हूं।

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गीत गाकर महिलाओं का उत्‍साह बढ़ाया।
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गीत गाकर महिलाओं का उत्‍साह बढ़ाया।
इंदौर के राजवाड़ा पर बड़ी संख्‍या में महिलाएं और युवतियां पहुंची थीं।
इंदौर के राजवाड़ा पर बड़ी संख्‍या में महिलाएं और युवतियां पहुंची थीं।

शिवराज ने पूरी कर दी है लाड़ली बहनों की मनोकामना
​​​​विजयवर्गीय ने महिलाओं से बातचीत करते हुए सीएम शिवराज की सराहना की और बोले की हमारे शिवराज जी ने हमारे शिवराज जी ने कुछ लाडली बहनों की मनोकामना पूरी कर दी है। जिनके खाते में पैसा नहीं आया है जल्द ही आ जाएगा चिंता मत करो। जो युवतियां आज उपवास रखी हैं उनको भी अच्छा जीवन साथी मिले ऐसी ईश्वर से कामना है। विजयवर्गीय ने सभी महिलाओं से आशिर्वाद लेने के बाद भजन गाना शुरू कर दिए।

भजनों का आनंद लेती महिलाएं।
भजनों का आनंद लेती महिलाएं।
भजन संध्या का कार्यक्रम में राजवाड़ा पहुंचे बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय।
भजन संध्या का कार्यक्रम में राजवाड़ा पहुंचे बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय।

मनपसंद जीवनसाथी पाने के लिए युवतियों ने किया रात्रि जागरण

मनपसंद जीवनसाथी के लिए युवतियों ने रात्रि जागरण कर 24 घंटे निर्जला व्रत किया। साथ ही शिव-पार्वती का पूजन किया। मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए महिलाओं का तांता लगा रहा।

राजवाड़ा पर महिलाओं का जमावड़ा।
राजवाड़ा पर महिलाओं का जमावड़ा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ