Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पूर्व लोकसभा स्पीकर महाजन देपालपुर आईं, मंगलेश्वर महादेव के दर्शन किए

देपालपुर | पूर्व लोकसभा स्पीकर व पूर्व इंदौर सांसद सुमित्रा महाजन अल्प प्रवास पर देपालपुर आईं। महाजन ने नगर के अतिप्राचीन मंगलेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन कर सूरज कुंड को देखा। जिसका विगत वर्ष नगर वासियों ने जनसहयोग से जीर्णोद्धार किया था।

महाजन को सूरज कुंड जीर्णोद्धार समिति के महेश पूरी गोस्वामी, योगेंद्र यादव ने मंदिर व सूरज कुंड के सौंदर्यीकरण की आगामी कार्य योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर उमानारायण पटेल, उमरावसिंह मौर्य, विमल यादव, दीनदयाल चोबे, जगदीश माथुर, सतीश मारू, दिलीप यादव आदि उपस्थित थे। महाजन भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश गुरु के निवास पर भी पहुंची। देपालपुर. पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सूरजकुंड भी देखा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ