Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में हुआ आयोजन:मंदिर परिसर में विस्तारित अन्न क्षेत्र का अतिथियों ने किया लोकार्पण, सांसद-मंत्री एवं कलेक्टर हुए शामिल

खजराना गणेश मंदिर परिसर में सूठीबाई दौलतराम छावछरिया पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा कुसुमदेवी छावछरिया की स्मृति में बनाए गए अन्न क्षेत्र का लोकार्पण गुरुवार को लोकापर्ण किया गया। लोकापर्ण वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, बालकिशन छावछरिया, कुलभूषण मित्तल कुक्की एवं न्यासी मंडल के सदस्यों द्वारा जन्माष्टमी के पावन पर्व पर शास्त्रोक्त विधि से पूजा-अर्चना के साथ सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी, मंत्री तुलसी सिलावट, नगर निगम के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के आतिथ्य में संपन्न हुआ। खजराना मंदिर के पुजारी पं. मोहन भट्ट एवं पं. अशोक भट्ट के निर्देशन में 11 विद्वान पंडितों ने शुभारंभ अनुष्ठान संपन्न कराए।

खजराना गणेश मंदिर परिसर में पहले से चल रहे अन्न क्षेत्र के विस्तारित भवन का निर्माण कार्य छावछरिया ट्रस्ट की ओर से कराया गया है। ट्रस्ट के प्रमुख बालकिशन छावछरिया, कुलभूषण मित्तल एवं डॉ. अनिल भंडारी ने बताया कि लोकार्पण समारोह में न्यासी मंडल की ओर से बालकिशन अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, विनय अग्रवाल, जयश्री अग्रवाल, श्रीम अग्रवाल, कुलभूषण मित्तल, अनिल भंडारी, निर्मल रामरतन अग्रवाल, टीकमचंद गर्ग, पवन सिंघानिया एवं अचल चौधरी सहित शहर के अनेक अग्र बंधु भी पूजा अर्चना में विशेष रूप से शामिल हुए।

पूजन करते वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, बालकिशन छावछरिया व अन्य।
पूजन करते वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, बालकिशन छावछरिया व अन्य।

लोकार्पण समारोह में गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन, मंत्री रामविलास राठी, सीए एस.एन. गोयल, अरविंद बागड़ी, नारायण अग्रवाल 420 वाले, सीए पी.डी. नागर, सीए अंकित अग्रवाल, ठा. विजयसिंह परिहार, पी.डी. अग्रवाल महू, पी.डी. अग्रवाल कांट्रेक्टर, संतोष गोयल, गोविंद सिंघल, अनिल पोद्दार, पूर्व एसडीएम रामेश्वर गुप्ता, राजेश इंजीनियर, ब्रजकिशोर गोयल, राजेन्द्र मेहता, इंजी. आदित्य मित्तल, दीप्ति अग्रवाल, अमिताभ सिंघल, प्रो. रमेश मंगल, नंदकिशोर कंदोई, गुरूचरणसिंह, मुकेश गर्ग, सुधीर अग्रवाल, मंदिर के प्रबंधक घनश्याम शुक्ला एवं सहायक प्रबंधक गौरीशंकर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, जिन्होंने विस्तारित अन्न क्षेत्र भवन का अवलोकन भी किया और बाहर से आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए छावछरिया ट्रस्ट द्वारा कराए गए इस निर्माण कार्य की खुले मन से सराहना की। ट्रस्ट द्वारा मंदिर परिसर में प्रवचन हाल एवं भक्त सदन का निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है। इनमें से अन्न क्षेत्र का काम सबसे पहले पूरा हो चुका है, जिसका लोकार्पण संपन्न हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ