इंदौर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव और कलेक्टर इलैया राजा टी की अपील पर गुरुवार को नो कर डे मनाया जा रहा है। इसके तहत विधायक रमेश मेंदोला ई स्कूटर से अपने घर से निकले। नो कार डे पर मेंदोला ने अपनी कार का उपयोग नहीं किया और ई-स्कूटर से विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक किया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों का दौरा कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आप भी आज अपनी कार को विश्राम दीजिए, इससे सड़कों पर ट्रैफिक कम होगा और प्रदूषण भी कम होगा।
मेंदोला के साथ बड़ी संख्या में मौजूद थे भाजपा कार्यकर्ता
विधायक के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान विधायक मेंदोला ने कहा कि देश का सबसे साफ शहर अब पर्यावरण को बेहतर बनाने की ओर बढ़ रहा है। इंदौर की जागरूक जनता द्वारा स्वच्छता के साथ-साथ वायु की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में भी क्रांतिकारी पहल की जा रही है।
विधायक रमेश मेंदोला ई स्कूटर चलाते हुए।
0 टिप्पणियाँ