मप्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मैदान में अब करणी सेना भी उतर चुकी है। श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने शनिवार को इंदौर में कहा कि जो हमारी मांगों को पूरा करेगा करणी सेना उसी का समर्थन करेगी। अन्यथा पिछले चुनाव में हमारा ही नारा था कमल का फूल हमारी भूल।
तीनों राज्यों में बीजेपी का सुपड़ा साफ हो गया। इस बार हम लोग नहीं चाहते की इस तरह का नारा हम लगाएं। लेकिन अगर यह लोग हमारी मांगे नहीं मानेंगे तो हमारा नारा तैयार है। वहीं I.N.D.I.A गठबंधन पर मकराना बोले की करणी सेना राष्ट्रवादी के साथ।
प्रदेश की राजनीति और I.N.D.I.A को लेकर क्या बोले महिपाल सिंह मकराना...
सवाल- तीन राज्यों में चुनाव है, किन मांगों को लेकर आप मप्र में आए हैं?
जवाब- तीन राज्यों में चुनाव है, तीनों ही राज्यों में राजपूत समाज की स्थिति दयनीय है। हम लोग हर दिन अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर हैं। राजनीतिक पार्टियां हमें इग्नोर कर रही हैं। जिसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा। हम लोग आए हैं हमारी राजनीतिक एकता दिखाने के लिए, सामाजिक एकता दिखाने के लिए। के माध्यम से बोल रहा हूं जो भी राजनीतिक पार्टियां हमें इग्नोर करेंगी उसको मुंह की खानी पड़ेगी। हम लोगों का ही नारा था कमल का फूल हमारी भूल, हम वापस उसको दोहराएं यह ठीक नहीं रहेगा। हम लोग चाहते हैं हमारी जो मांग है वह पूरी हो।
सवाल- क्या मांगें हैं?
जवाब-
- इतिहास के साथ जो तरोड़-मरोड़ हो रहा है, हमारे ऐतिहासिक पात्रों का जो नाम बदला जा रहा है, जातियां बदली जा रही है। उनको रोका जाए। उनके लिए बाकायदा एक इतिहास संरक्षण का बोर्ड बनाया जाए।
- क्षत्रिय कल्याण बोर्ड का गठन हो। राजपूत जाति के जो आम गरीब बच्चे हैं उनको इसका फायदा मिले।
- EWS का राजस्थान मॉडल मप्र में लागू होना चाहिए। EWS के मप्र में आरक्षण सिस्टम में बहुत बैरियर हैं।
सवाल- मप्र में कितनी सीटों पर करणी सेना बीजेपी या कांग्रेस से टिकट की मांग कर रही है?
जवाब- मप्र में राजपूत समाज के प्रतिशत के आधार पर हमें टिकट मिलें। यहां हमारी मौजूदगी के केवल एक तिहाई ही टिकट मिलते हैं। यानी हमें तीन गुना टिकट चाहिए। जो पार्टी इतनी संख्या में टिकट देगी, हम उसी का साथ देंगे।
सवाल- पार्टियां तीन गुना टिकट क्यों दें, क्या कारण है समाज को इतने टिकट मिलें?
जवाब- प्रदेश में पार्टियां अभी राजपूत समाज से दरियां बिछाने और पोलिंग बुथ पर लठ्ठ खाने का काम करा रही हैं। बीजेपी के पोलिंग बूथ पर अगर सबसे पहले किसी ने लठ्ठ खाया है तो वह राजपूत समाज है। बीजेपी स्टेबलिश होने के बाद हमें देने की बजाए उल्टा हमसे छिनने का काम कर रही है। ऐतिहासिक पात्रों के साथ सबसे ज्यादा छेड़खानी उन्हीं राज्यों में हो रही है जहां पर बीजेपी की सरकार है। हमने ही बीजेपी को खड़ा किया है हम नहीं चाहते है कि हमारे कारण से यह पार्टी कमजोर हो।
सवाल- केंद्र में करणी सेना किस का समर्थन करेगी, I.N.D.I.A का या NDA का?
जवाब- मैं तो राष्ट्र के साथ हूं। जो राष्ट्रवादी होगा जो राष्ट्र की बात करेगा, जो किसी सम्प्रदाय के खिलाफ बात नहीं करता मैं उसके साथ हूं। अगर कोई सनातन को मिटाने की बात करता है, कश्मीर को पाकिस्तान में मिलाने की बात करता है, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे की बात करता हैं तो मैं उसके खिलाफ जाऊंगा। मैं हर उस व्यक्ति के खिलाफ जाऊंगा जो मेरे देश के खिलाफ है।
सवाल- क्या आपकी किसी पार्टी से बात चल रही है?
जवाब- बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों से हम बात कर रहे हैं। हमारी मांगों को लेकर। कांग्रेस और बीजेपी जो हमारी मांगें पूरा करेगी उसका हम समर्थन करेंगे। पिछले चुनाव में कमल का फूल हमारी भूल यह नारा राजपूत करणी सेना ने दिया था। जो तीन राज्यों में चला, बीजेपी का सुपड़ा साफ हो गया। लेकिन अगर यह लोग हमारी मांगे नहीं मानेंगे तो करणी सेना फिर वही नारा लगाने के लिए तैयार है। और करणी सेना कितनी सशक्त है यह पूरा देश जानता है। हम सरकार बना भी सकते हैं और गिरा भी सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ