Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जनता vs जनप्रतिनिधि:40% सड़कें गड्‌ढेयुक्त; रहवासियों ने चेताया- सुधार नहीं, तब तक वोट भी नहीं, कॉलोनियों में बोर्ड और बैनर लगाए

बीते दिनों हुई तेज बारिश से शहर में 40 फीसदी से ज्यादा सड़कें बर्बाद हो गई हैं। सबसे ज्यादा हालत कॉलोनियों की सड़कों की हुई है। मुख्य सड़कों पर जहां गड्‌ढे हुए हैं, वहीं कॉलोनियों में अंदर की सड़कों पर डामर बह गया है। लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। गड्‌ढे और कीचड़ से परेशान रहवासियों ने चेतावनी दी है कि 10 दिन में सुधार शुरू नहीं किया तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे। रहवासियों ने कॉलोनी के अंदर ‘सड़क नहीं तो वोट नहीं’ के बैनर लगा दिए हैं।

इधर, निगम ताबड़तोड़ पैचवर्क में जुटा, 19 जोन में 19 टीमें लगीं बारिश से सड़कें खराब होने के बाद नगर निगम ताबड़तोड़ पैचवर्क में जुट गया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त हर्षिका सिंह के निर्देश पर बारिश थमते ही पैववर्क शुरू हो गया है। इमल्शन व डामर पैचवर्क का काम किया जा रहा है। 19 जोन में 19 टीमें काम कर रही हैं। रात में भी काम करने के लिए कहा गया है।

शंकरगंज, जिंसी मेन रोड, सुभाष मार्ग, बड़ा गणपति, गोल मंदिर के पास, अटल द्वार रोड, लाल का बगीचा, जंजीरवाला चौराहा से लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल के मध्य, जेल रोड जैन मंदिर के सामने, सदर बाजार, विश्रांति भवन चौराहा, परदेशीपुरा के पास, बैकरी वाली गली, विजय नगर चौराहा, विक्टोरिया अर्बन के पास, एलआईजी चौराहा से पलासिया चौराहा तक बीआरटीएस रोड, बिजासन मंदिर पहुंच मार्ग व परिसर, रेशम वाली गली, चंद्रभागा मार्ग सहित अन्य सड़कों पर इमल्शन/डामरीकरण किया जा रहा है।

18 टाउनशिप ने एकसाथ विरोध जताया

ट्रेजर टाउन के रहवासियों ने बैनर लगाया है- सड़क नहीं तो वोट नहीं। रहवासी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि जिम्मेदारों ने बताया है कि 25 सितंबर तक टेंडर हो जाएगा। अगर इस बार भी सिर्फ आश्वासन मिला तो हम आंदोलन करेंगे। आसपास की 18 टाउनशिप के रहवासी संघ इसका विरोध करेंगे।

टैक्स देकर भी त्रस्त और परेशान हैं लोग

विधानसभा क्षेत्र 5 के चिकित्सक नगर रहवासी संघ ने निगम के अधिकारी, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता को कोसते हुए लिखा है वोट मांगकर शर्मिंदा न करें। करदाता त्रस्त हैं। मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। लोगों के घरों में पानी का बिल आता है लेकिन नल में पानी नहीं आता है। 18 साल से सड़कें बदहाल हैं।

6 महीने से शिकायत कर रहे, लेकिन सुधार अब तक नहीं किया

पलसीकर कॉलोनी की मुख्य सड़क पर गड्ढे हैं। रहवासी संघ 6 माह से ठीक करवाने के लिए गुहार लगा रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। गोल बगीचे के सामने जूनी इंदौर थाने तक सड़कें गड्ढेदार हो चुकी हैं। नगर निगम को शिकायत भी की, लेकिन काम नहीं हुआ। गोल बगीचे में दो माह से हाईमास्ट का हेलोजन झुक रहा है। मेन गेट की एलईडी लाइट हर दूसरे दिन बंद हो जाती है।

स्कीम 54 : जगह-जगह गड्‌ढे हो रहे

स्कीम 54 में गणेश स्वीट्स के सामने वाली रोड की हालत बहुत ज्यादा खराब है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। पानी की निकासी व्यवस्थित नहीं होने से पानी सड़कों के गड्ढों में भर जाता है। ऐसे में वाहन चालक चोटिल होते हैं। बीच सड़क पर बिजली के खंबे हैं। राहगीरों को स्कीम 78 की पानी की टंकी वाली रोड से निकलना पड़ता है।

कई कामों की मंजूरी मिल चुकी है। कुछ की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहां समस्याओं को लेकर अफसरों से बात जारी है।

- महेंद्र हार्डिया, विधायक, क्षेत्र क्र. 5

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ