इंदौर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता एवं गैर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना श्रेणी में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अन्तर्गत पंजीकृत लाडली बहनें (जिनके स्वयं के नाम से गैस कनेक्शन है) को 06 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे 450 रुपए में गैस रिफिल हेतु राज्य अनुदान की राशि अंतरण भोपाल से सिंगल क्लिक के माध्यम से किया जाएगा।
इंदौर जिले के सभी गैस एजेंसी संचालकों को निर्देश जारी किए गए है कि प्रत्येक गैस एजेंसी पर 06 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से लाभार्थी हितग्राहियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित करें। उक्त कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। कार्यक्रम स्थल पर भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था करें। योजना के तहत जिले में अभी तक 66580 पंजीयन हो चुके है।
0 टिप्पणियाँ