मेट्रो का विस्तार उज्जैन-पीथमपुर तक होगा, इंदौर के विकास के लिए बनेगाी मेट्रो पॉलिटन अथॉरिटी
इंदौर मेट्रो का ट्रायल, यात्रा के बाद मुख्यमंत्री बोले, खिलखिला रहा है इंदौर
इंदौर. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में प्रदेश की पहली मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन शुक्रवार शाम को हुआ। मुख्यमंत्री ने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मेट्रो की यात्रा की। मुख्यमंत्री बोले, मेट्रो से इंदौर के अद्भुत दर्शन हुए, मेट्रो के नक्शे में आया इंदौर खिलखिला रहा है।
शुक्रवार शाम को गांंधीनगर डिपो में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मेट्रो के विस्तार की घोषणा की। उन्होंने कहा, मेट्रो इंदौर से पीथमपुर और इंदौर से सांवेर होते हुए उज्जैन तक जाएगी। वर्ष 2028 के सिंहस्थ में इंदौर के लोग बाबा महाकाल के दर्शन करने मेट्रो ट्रेन से जायें। साथ ही उन्होंने गांधीनगर में रजिस्ट्री पर रोक के मामले में कहा कि रोक हटाने के लिए जल्द कार्रवाई की जाएगी। इंदौर में जीएसटी ट्रिब्यूनल बैंच के गठन की मांग भी की गई थी लेकिन मुख्यमंत्री ने इस पर बाद में चर्चा करने का कह दिया।
आज लोक परिवहन सेवा के क्षेत्र में इंदौर सहित पूरे प्रदेश में के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की पहली मेट्रो ट्रेन ट्रायल ट्रेन का फ्लैग ऑफ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पादपूजन कर किया गया। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़, महेन्द्र हार्डिया आदि मौजूद रहे। इंदौर में 7500 करोड़ रुपए की लागत से विश्व स्तरीय इंदौर मेट्रो ट्रेन परियोजना का निमाज़्ण पूर्ण होने से नागरिकों को तेज, सुरक्षित, आधुनिक और आरामदेह सफर की सुविधा उपलब्ध होगी। इस सेवा से 7 लाख यात्री प्रतिदिन यात्रा कर सकेंगे। हर मेट्रो ट्रेन में तीन कोच होंगे। कुल 25 मेट्रो ट्रेन संचालित की जाएगी। इन मेट्रो ट्रेनों की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी।
शुक्रवार शाम को गांंधीनगर डिपो में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मेट्रो के विस्तार की घोषणा की। उन्होंने कहा, मेट्रो इंदौर से पीथमपुर और इंदौर से सांवेर होते हुए उज्जैन तक जाएगी। वर्ष 2028 के सिंहस्थ में इंदौर के लोग बाबा महाकाल के दर्शन करने मेट्रो ट्रेन से जायें। साथ ही उन्होंने गांधीनगर में रजिस्ट्री पर रोक के मामले में कहा कि रोक हटाने के लिए जल्द कार्रवाई की जाएगी। इंदौर में जीएसटी ट्रिब्यूनल बैंच के गठन की मांग भी की गई थी लेकिन मुख्यमंत्री ने इस पर बाद में चर्चा करने का कह दिया।
आज लोक परिवहन सेवा के क्षेत्र में इंदौर सहित पूरे प्रदेश में के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की पहली मेट्रो ट्रेन ट्रायल ट्रेन का फ्लैग ऑफ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पादपूजन कर किया गया। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़, महेन्द्र हार्डिया आदि मौजूद रहे। इंदौर में 7500 करोड़ रुपए की लागत से विश्व स्तरीय इंदौर मेट्रो ट्रेन परियोजना का निमाज़्ण पूर्ण होने से नागरिकों को तेज, सुरक्षित, आधुनिक और आरामदेह सफर की सुविधा उपलब्ध होगी। इस सेवा से 7 लाख यात्री प्रतिदिन यात्रा कर सकेंगे। हर मेट्रो ट्रेन में तीन कोच होंगे। कुल 25 मेट्रो ट्रेन संचालित की जाएगी। इन मेट्रो ट्रेनों की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी।
0 टिप्पणियाँ