Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सांची ने दूध खरीदी के दाम घटाए, फिर भी उपभोक्ता खरीद रहे महंगा पैकेट

 दुग्ध संघ ने किसानों से दूध खरीदी के भाव 30 पैसे प्रति फैट के हिसाब से कम कर दिए हैं।

सांची ने दूध खरीदी के दाम घटाए, फिर भी उपभोक्ता खरीद रहे महंगा पैकेट

मध्य प्रदेश के इंदौर जिला सहकारी दुग्ध संघ (सांची) पर दुग्ध उत्पादकों के विरोध की नीतियां बनाने का आरोप लगा है। इस संबंध में संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदेश सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया है। आरोप है कि सरकार हमेशा ही खुद को किसान हितैषी होने का दावा करती है, बावजूद इसके परिणाम अकसर किसानों के विपरीत सामने आते हैं।

दरअसल, मामला ये है कि हालही में इंदौर दुग्ध संघ ने किसानों से दूध खरीदी के भाव 30 पैसे प्रति फैट के हिसाब से कम कर दिए हैं। ऐसे में जिला दुग्ध संघ को दूध आपूर्ति करने वाले पशुपालकों को प्रतिलीटर के हिसाब से दो रुपए दाम कम दिए जाएंगे, बावजूद इसके दुग्ध संघ की ओर से जिले के उपभोक्ताओं के लिए सांची दूध के दामों में कोई कमी नहीं की गई है। अब इस मामले में सहकारी संस्था पर महंगा दूध बेचते हुए अधिक मुनाफा बटोरने के आरोप लग रहे हैं।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ