लेकिन कई लोगों के मन में सदैव यह प्रश्न उठता रहता है कि आखिर देवी मां लक्ष्मी का किस समय घरों में प्रवेश होता है।
तो ऐसे में ये जान लें कि धर्म-शास्त्रों के अनुसार देवी मां लक्ष्मी शाम करीब 7 बजे से 9 बजे के बीच भ्रमण पर रहती हैं, ऐसे में शाम का यह समय ही घर में देवी मां लक्ष्मी के आगमन का होता है।
ऐसे में जानकारों का कहना है इस समय यदि आप भी चाहते हैं कि माता लक्ष्मी को घर पर बुलाना चाहते हैं तो इस समय घर को पूरी तरह से साफ सुथरा रखने के साथ ही घर में उजाला भी बनाए रखें।
इसके साथ ही ये भी माना जाता है कि घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाने से देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
माना जाता है कि ऐसे घर में ही देवी मां लक्ष्मी प्रवेश करतीं हैं और हमेशा निवास भी करती हैं। ध्यान रहेे देवी मां के सदैव ही घर में निवास की आशा है तो कभी भी घर में कलह, गंदगी अपशब्द आदि चीजों को प्रवेश नहीं करने देना होगा।
इसके साथ साथ ही ये भी मान्यता है कि जिन घरों में लोग शाम के समय सोते है तो ऐसे घरों में भी देवी मां लक्ष्मी नहीं रूकती हैं।
घर आने से पहले मां लक्ष्मी के संकेत-
0 टिप्पणियाँ