खुली जीप में 56 मिनट PM मोदी ने किया रोड शो, 5 विधानसभा सीटों को साधा-१.५ किमी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, किसी ने पुष्पवर्षा तो किसी ने शंखनाद कर किया स्वागत, अभिभूत मोदी बोले-थैंक्यू इंदौर
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में अपने प्रचार कैंपेन का समापन मंगलवार की शाम को इंदौर में रोड शो से किया। एक ही दिन में उन्होंने मालवा-निमाड़ को साधते हुए शाजापुर और झाबुआ में चुनावी सभाएं की तो इंदौर में खुली जीप में सवार होकर डेढ़ किमी के रोड शो से शहर की तीन विधानसभाओं के वोटरों को संदेश दिया। रोड शो के दौरान भाजपा के प्रदेंश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी जीप में सवार थे। जिले की सभी 9 सीटों से मैदान में उतरे भाजपा के प्रत्याशियों राजबाड़ा चौराहा पर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया। रोड शो करीब 56 मिनट चला।
प्रधानमंत्री झाबुआ से वे सीधे एयरपोर्ट पहुंचे और इसके बाद बड़ा गणपति चौराहा से रोड शो की शुरुआत हुई। बड़ा गणपति से गौराकुंड, सुभाष मार्ग, मल्हारगंज होते हुए उनका काफिला राजबाड़ा तक आया। रोड के दोनों ही ओर भारी संख्या में महिला-पुरुष और कार्यकर्ताओं के हाथों में भाजपा का ध्वज लहरा रहा था। शंख, मृदंग, थाली, घंटी और बाजों-गाजों के स्वरों के बीच राजबाड़ा उद्यान में प्रधानमंत्री ने सबसे पहले देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद प्रतिमा के सर्कल के बीच घूमकर लोगों का अभिभावदन करते हुए हाथ जोडक़र नमन किया। लाइव स्क्रीन पर रोड दिखाया जा रहा था।
यह भी रहा रोड शो में...
मोदी का रथ जब खजूरी बाजार पहुंचा तो राजबाड़ा पर इमली बाजार से आने वाले हिस्से में खड़ी भीड़ बेकाबू हो गई। धक्का-मुक्की में बैरिकेड गिर गया। उसमें पुलिस के कर्मचारी भी गिर पड़े। ताबड़तोड़ पुलिस ने मोर्चा संभाला और भीड़ को पीछे धकेला और बैरिकेड्स को फिर से खड़ा कर दिया।
प्रधानमंत्री का रोड शो खत्म होने के बाद लोग टोरी कॉर्नर, मल्हारगंज, गौराकुंड से जुड़ी कॉलोनी, मोहल्लों में अपने दोपहिया वाहन लेने पहुंचे। वीवीआइपी रोड तरफ ट्रैफिक न जाए इसके लिए बडवाली चौकी, रामबाग ब्रिज, हेमिल्टन रोड व एमजी रोड पहुंचने वाले रास्तों पर बैरिकेड्स लगाए। जब तक प्रधानमंत्री का काफिला वीआइपी रोड से होकर एयरपोर्ट नहीं पहुंचा तब तक ट्रैफिक रुका रहा।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए पूरे रोड शो को 22 ब्लॉकों में बांटा गया था, जिसमें प्रवेश का रास्ता भी निर्धारित था। पूरे ब्लॉक खचाखच भरे हुए थे और बड़ी बात ये है कि इधर का व्यक्ति उधर भी नहीं जा सकता था।
प्रधानमंत्री के आगमन के पहले मंदिर की व्यवस्थाएं एसपीजी के हाथ में थी। पुलिस बल के साथ एसपीजी के लोग गेट पर तैनात था। मंदिर के बाहर आम दर्शकों के लिए सूचना पत्र चस्पा थे। ऐन वक्त पर सभी को हटवा दिया गया।
0 टिप्पणियाँ