इंदौर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस आज पूर्ण गरिमा के साथ मनाया गया। इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी सहित कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान भी हुआ। मतदाता जागरूकता के संबंध में तैयार गीतों पर प्रसिद्ध नृत्यांगना सुश्री रागिनी मक्खर के दल ने तथा महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ के दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इन कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। अहिल्या आश्रम विद्यालय के बच्चों ने नाटिका प्रस्तुत की। इंदौरी आर्टिस्ट ग्रुप के कलाकारों द्वारा भी मतदाता जागरूकता पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने मतदान में इंदौर को नंबर वन बनाने की शपथ भी दिलायी।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री गौरव बेनल, श्रीमती सपना लोवंशी, श्री रोशन राय, श्री राजेन्द्र सिंह रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ