Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लोकतंत्र को मजबूत बनाने आज जरूर करें वोट, पीएम मोदी,अमित शाह ने ट्वीट कर की अपील

 

लोकतंत्र को मजबूत बनाने आज जरूर करें वोट, पीएम मोदी,अमित शाह ने ट्वीट कर की अपील
रायपुर। CG First Phase voting 2023: छत्तीसगढ़ में नई सरकार चुनने के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। लोकतंत्र के महापर्व में लोगों की भागीदारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह व मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर आग्रह किया हैै।
पीएम मोदी की वोट डालने की अपील

अमित शाह ने की वोट डालने की अपील
मल्लिकार्जुन खड़गे ने की वोट डालने की अपील
बता दें कि पहले चरण के लिए मतदान सुबह 7 से 3 बजे तक होगी। इनमें भानुप्रतापपुर-80, कांकेर-81, केशकाल -82, दंतेवाड़ा-88, बीजापुर - 89 और कोण्टा - 90 | मोहला मानपुर-78, अंतागढ़-79, कोण्डागांव-83, नारायणपुर-84 में होगी। इनमें से ज्यादातार क्षेत्र संवेदनशील है जिसके चलते यहां वोटिंग का समय एक घंटा पहले शुरू किया गया।
इसके अलावा सुबह 8 से 5 बजे तक तक डोंगरगढ़-74, राजनांदगांव-75, जगदलपुर-86, चित्रकोट-87, पंडरिया - 71, कवर्धा - 72, खैरागढ़-73, डोंगरगांव-76 और खुज्जी - 77 बस्तर-85 में होगी।

20 विधानसभा क्षेत्रों में वोटरों की संख्या

20 विधानसभा क्षेत्र में कुल 223 उम्मीदवार है, इनमें पुरूष 198 और महिला-25 है। पहले चरण में कुल 40,78,681 वोटर्स है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 19,93,937 है जबकि महिला वोटर्स की संख्या 20,84,675 है, इसके अलावा तृतीय जेंडर 69 है वहीं 18 से 19 आयुवर्ग के मतदाता 1,64,299, दिव्यांग मतदाता 30,919 है। 80+ आयुवर्ग के मतदाता 27,918, 100+ आयुवर्ग के मतदाता 296 है। जबकि सेवा मतदाताओं की संख्या 4515, लिंगानुपात 1046 है। प्रति मतदान केंद्र औसत मतदाताओं की संख्या 769 है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ