इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो मंगलवार की शाम को इंदौर में होगा। डेढ़ किमी के मार्ग को 22 ब्लॉकों में बांटा है, जिसमें क्षेत्रवार लोग खड़े होकर स्वागत करेंगे।
चाक चौबंद व्यवस्था में जो जहां है वहीं रहेगा। पार्टी नेता भी इधर उधर नहीं हो पाएंगे। रोड शो बड़ा गणपति से राजबाड़ा चौक तक होगा। प्रत्याशियों को राजबाड़ा पर मुलाकात का मौका मिलेगा। मेगा रोड शो को भगवा कॉरिडोर के रूप में सजाया जा रहा है। काशी विश्वनाथ व महाकाल लोक के साथ में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का मॉडल भी रखा जाएगा।
नगर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे, रोड शो प्रभारी जयपालसिंह चावड़ा व सावन सोनकर के मुताबिक शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी इंदौर पहुंचेंगे। बड़ा गणपति आएंगे और वहां मंच से 101 बटूक वैदिक मंत्रोच्चारों से उनका स्वागत करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा भी रोड शो में मौजूद रहेंगे। आम जनता व कार्यकर्ता रास्ते में स्वागत करेगी। राजबाड़ा पर मराठी वेष में युवतियों का एक मंच होगा जो ढोल व मृदंग बजाकर प्रधानमंत्री का स्वागत करेगी। वे लोकमाता अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और इंदौर के सभी भाजपा प्रत्याशी व प्रमुख नेताओं से मुलाकात करेंगे। शाम 5 बजे तक प्रत्याशी राजबाड़ा पहुंच जाएंगे।
आसान नहीं होगा फूल बरसाना
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में एसपीजी ने पहले ही इंदौर में कमान संभाल ली है। उसके अधिकारियों ने विशेष निर्देश जारी कर दिए है। उसमें पार्टी नेताओं को भी स्पष्ट कर दिया है कि फूल से स्वागत करना हो तो उसे पहले सैनिटाइज करना होगा। बकायदा उनकी भी जांच होगी। निर्देश के बाद पार्टी ने तय किया है कि विधानसभावार सैनिटाइज फूल व उनकी पंखुडिय़ों की व्यवस्था की जाएगी।
रास्ते का किया आवंटन
क्षेत्र - ब्लॉक संख्या - विधानसभा
बड़ा गणपति से गोराकुंड चौराहे तक - 8 - इंदौर एक और चार
गोराकुंड से सुभाष चौक तक - 6 - इंदौर दो, तीन और पांच
सुभाष चौक से राजबाड़ा तक - 8 - विधानसभा तीन और राऊ
(हालांकि आम जनता के लिए कोई भी बंधन नहीं है। वह कहीं भी रोड शो में शामिल हो सकती है।)
यहां होगी पार्किग
इंदौर एक - दलाल बाग
दो नंबर - चिमनबाग
तीन नंबर - कर्बला मैदान
चार नंबर व राऊ - खालसा व वैष्णव, परसराम पुरिया, वैध ख्यालीराम ग्राउंड
पांच नंबर - फोजदार प्लाजा
(पार्टी ने विधानसभाओं को जो ब्लॉक आवंटित किए है। पार्किग उनके नजदीक रखी है। फिर भी एक से दो किमी तक लोगों को चलकर जाना होगा।)
हाईटेक सुरक्षा, डेढ़ किमी मार्ग पर लगाए बैरिकेड्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो से एक दिन पूर्व सोमवार सुबह से ही पुलिस अधिकारी, कर्मचारी मार्ग की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। नगर निगम, बिजली विभाग की टीम भी मिलकर काम करती नजर आई। पत्रिका ने राजबाड़ा चौक से लेकर बड़ा गणपति के बीच रोड शो को लेकर पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, नगर निगम व अन्य विभागों की तैयारियों को स्कैन किया। राजबाड़ा चौक पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। सभा की तैयारियों के लिए यहां भारी मात्रा में बैरिकेड्स लाए गए। कई थानों की पुलिस राजबाड़ा चौक में मौजूद प्रतिष्ठान पर जांच करती नजर आई। दुकानों के बाहर लगे बैनर, पोस्टर, डिस्प्ले में लगे कपड़ों को सुरक्षा दृष्टि के लिए हटाया गया। दुकान संचालक से पुलिसकर्मी उनका नाम, मोबाइल नंबर, उनके कर्मचारियों के नाम-पत आदि की जानकारी लेते नजर आए।
- राजबाड़ा चौक स्थित पुलिस चौकी पर अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा करते दिखे। सीसीटीवी से लैस वॉच टॉवर लगाए गए। बाहरी जिले से आई फोर्स रोड शो मार्ग पर गश्त करती नजर आई। शो के दौरान बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर से लेकर छत पर पुलिस फोर्स तैनात होगी।
- बड़ागणपति, गौराकुंड चौराहा, मल्हारगंज थाने के पास, खजूरी बाजार व अन्य गलियों को सुरक्षा दृष्टि से बैरिकेड्स लगाए है। दोपहर में पुलिस फोर्स गलियों में 100 मीटर अंदर बैरिकेड्स लगाते दिखे। कुछ पुलिसकर्मी लोगों से बातचीत करते नजर आए।
- मार्ग पर कई निर्माणाधीन बिल्डिंग है। जिसे ठेकेदार ने त्रिपाल, ग्रीन नेट से ढांक रखा था। सुरक्षा दृष्टि से अधिकारियों ने उसे खुलवाया। सुबह से ही बम स्क्वॉड मार्ग पर विभिन्न उपकरणों से जांच करते नजर आया। शो के पूर्व में स्क्वॉड मार्ग को स्कैन करेगी।
- रोड शो के दौरान थोड़ी -थोड़ी दूरी पर कई टीआइ अपनी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। सोमवार को टीआइ जिस पाइंट पर तैनात रहे वे शो के दौरान भी वहां लगे रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ