*उद्योगपतियों और कामगारों को दिलाया संकल्प- 17 नवम्बर को करेंगे जरूर मतदान*
इंदौर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी इंदौर के दो प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र पालदा और राऊ पहुंचे। यहां उन्होंने उद्योगपतियों और कामगारों को संकल्प दिलाया कि वे 17 नवम्बर को मतदान जरूर करेंगे। इस अवसर पर एमपीआईडीसी के ईडी श्री राजेश राठौर, एसोशियशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के श्री प्रमोद डाफरिया और श्री राजकुमार मौर्य भी विशेष रूप से मौजूद थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी पालदा के तनिष्क इंडस्ट्रीज तथा राऊ के अल्पा लेबोरेटरी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने यहां उद्योगपतियों तथा कामगारों का आव्हान किया कि वे 17 नवम्बर को वोटिंग का त्यौहार मनाये, मतदान जरूरी करें, मतदान को इंदौर में नम्बर-वन बनायें। उन्होंने उद्योगपतियों से कहा कि वे स्वयं मतदान करें, साथ ही अपने कामगारों को भी मतदान के लिये अवकाश देवें। उल्लेखनीय है कि श्रम कानून में प्रावधान है कि मतदान के लिये कामगारों को मतदान के लिये अवकाश दिया जाये। उन्होंने मतदान के लिये सभी को संकल्प दिलाया।
0 टिप्पणियाँ