इंदौर। प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए दिल से दिवाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रंगोली मेकिंग कम्पटीशन और `दिया डेकोरेशन' प्रतियोगिता रखी गई । छात्रों के ग्रुप ने अलग-अलग तरह की फ्री स्टाइल रंगोली बनाई, इसमें प्रथम पुरस्कार खेमराज पेरोलिया, हर्ष शर्मा और ईशा शर्मा की टीम को मिला जिन्होंने अयोध्या राम मंदिर की झलक दिखाते हुए राम-सीता का चित्र अपनी रंगोली में उतारा, वहीं दूसरा पुरस्कार ऑशिन जैन, मारिया जिया, ईशिता धनोते, डोना जैन, ईशिका गंगवाल की टीम ने जीता । पुरस्कारों का वितरण संस्थान के डायरेक्टर डॉ एस रमन अय्यर द्वारा किया गया।
दिया डेकोरेशन में वीनल तलरेजा प्रथम और भूमिका बत्रा दूसरे स्थान पर रहीं । यूजी कैंपस डायरेक्टर कर्नल डॉ. एस रमन अय्यर ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यह आयोजन हमारे देश की संस्कृति और सभ्यता को दर्शाता है ।
इस आयोजन के अलावा विभाग के प्रथम वर्ष के छात्रों ने गरीब बच्चों के बीच जाकर उन्हें बुक्स, कपड़े और खिलौने डोनेट किए । विभाग प्रमुख डॉ. जुबेर खान ने बताया कि छात्रों में एकता और सद्भावना बढ़ाने के लिए हर साल इस तरह के आयोजन करते हैं । कार्यक्रम में फैकल्टी अश्रु मित्रा और सृष्टि दीक्षित भी मौजूद रहीं।
0 टिप्पणियाँ