रेल मंत्रालय और आइआरसीटीसी नॉर्थ-ईस्ट के कुछ अनछुए स्थलों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नॉर्थ-ईस्ट डिस्कवरी टूर संचालित कर रहा है। जिसमें भारत गौरव डिलक्स ट्रेन के जरिए उनाकोटि, अगरतला, कोहिमा समते कई जगहों का सैलानियों को दीदार कराया जाएगा। इस टूर 16 नवंबर को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगा।
नई दिल्ली. रेल मंत्रालय और भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) लिमिटेड के साथ पूर्वोत्तर राज्यों के अनएक्सप्लोर्ड जगहों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी’ टूर संचालित कर रहा है। भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन से यह विशेष रूप से आयोजित किए जाने वाला टूर 16 नवंबर को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगा। इस टूर में असम के गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट और काजीरंगा, त्रिपुरा के उनाकोटि, अगरतला और उदयपुर, नागालैंड के कोहिमा और दीमापुर तथा मेघालय के शिलांग और चेरापूंजी शहर शामिल हैं, जिनका 15 दिनों इस टूर के जरिए दीदार किया जाएगा।
ट्रेन के अंदर सीसीटीवी कैमरे और तिजोरियां
भारत गौरव डीलक्स वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में दो डाइनिंग कार/रेस्तरां, एक समकालीन रसोईघर (फ्लेमलेस), एसी फर्स्ट और एसी सेकंड कोचों में शॉवर क्यूबिकल, सेंसर-आधारित वॉशरूम फंक्शन, फुट मसाजर और एक मिनी लाइब्रेरी सहित अनेक आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। पूरी तरह से वातानुकूलित इस ट्रेन में एसी फर्स्ट, एसी सेकंड और एसी थर्ड तीन प्रकार की आवास सुविधा उपलब्ध हैं। ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, इलेक्ट्रॉनिक तिजोरियों की सुविधा के साथ प्रत्येक कोच में सुरक्षा गार्ड भी उपलब्ध हैं।
सिर्फ शाकाहारी भोजन
इस टूर में संबंधित श्रेणी में ट्रेन यात्रा, वातानुकूलित होटलों में रात्रि प्रवास, सभी भोजन (केवल शाकाहारी), बसों में सभी स्थानांतरण और दर्शनीय स्थलों की सैर, यात्रा बीमा, टूर एस्कॉर्ट की सेवाएं शामिल होंगी। इसके अलावा इसमें सभी आवश्यक स्वास्थ्य निवारक उपायों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
0 टिप्पणियाँ