*निर्वाचन के अनुभव किये साझा*
इंदौर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैया राजा टी ने इंदौर जिले में शांतिपूर्ण, व्यवस्थित एवं निर्विघ्न रूप से मतदान होने पर इंदौर जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने आज कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में कहा कि जिले में सभी की मेहनत, कर्मठता, समर्पण एवं टीम भावना से किये गये कार्यों का प्रतिफल है कि जिले में सुचारू रूप से मतदान हुआ। यही नहीं बल्कि विगत विधानसभा चुनाव की तुलना में मतदान का प्रतिशत भी बढ़ा हैं। शहरी क्षेत्र में भी मतदान का प्रतिशत बढ़ना उल्लेखनीय उपलब्धि हैं।
कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में अपर कलेक्टर श्री गौरव बेनल, श्रीमती सपना लोवंशी, श्री रोशन राय तथा श्री राजेन्द्र रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैया राजा टी ने निर्वाचन में प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी शासकीय सेवकों के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी ने टीम भावना के साथ अपने दायित्वों का बेहतर रूप से निर्वहन किया हैं। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि मतगणना के कार्य को भी इसी मुस्तैदी के साथ टीम भावना के साथ किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर निर्वाचन के अनुभव भी साझा किये। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र के महोत्सव में सभी ने पूर्ण ईमानदारी और कर्तव्य परायणता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभायी। बैठक में उन्होंने मतगणना की तैयारियों के संबंध में भी चर्चा की।
0 टिप्पणियाँ