Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कैलाश विजयवर्गीय की मुसीबतें बढ़ी, निशाने पर रिटर्निंग ऑफिसर, हाई कोर्ट जाएगी कांग्रेस

राष्ट्रीय प्रवक्ता का भाजपा पर हमला, निर्वाचन आयोग से करेंगे शिकायत

मध्यप्रदेश चुनाव 2023

इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व इंदौर एक से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। शपथ-पत्र में गैंग रेप और मानहानि जैसे गंभीर अपराधों को छिपाने पर कांग्रेस ने हमले तेज कर दिए हैं। शिकायत निरस्त करने वाले रिटर्निंग ऑफिसर भी निशाने पर हैं। इनकी शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी। साथ ही हाई कोर्ट में भी मामला ले जाया जाएगा।

मालूम हो, कैलाश ने नामांकन के शपथ-पत्र में बंगाल के गैंग रेप और दुर्ग के मानहानि प्रकरण का उल्लेख नहीं किया है। इतने गंभीर अपराध की जानकारी छिपाने पर कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने शिकायत दर्ज कराकर नामांकन निरस्त करने का आवेदन किया था, लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर ने उसे खारिज कर दिया। बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरणसिंह सपरा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि राजनीतिक दबाव-प्रभाव के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी ने आपत्ति खारिज की।

सबूत होने के बावजूद कैलाश को रिटर्निंग ऑफिसर ने संरक्षण दिया। रिटर्निंग ऑफिसर के जिला निर्वाचन अधिकारी से मिलकर किए गए गैर कानूनी कृत्य की शिकायत भारत निर्वाचन आयोग से की जाएगी। स्पष्ट है कि इंदौर के जिला निर्वाचन अधिकारी भाजपा के दबाव में काम कर रहे हैं। ऐसे में निष्पक्ष चुनाव की अपेक्षा नहीं की जा सकती है। हाई कोर्ट में भी याचिका लगाने की तैयारी कांग्रेस कर रही है। इस दौरान संगठन प्रभारी महेंद्र जोशी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा और कार्यकारी शहर अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री भी मौजूद थे।

प्रारूप से अलग है शपथ-पत्र

कांग्रेस लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप से हटकर कैलाश ने शपथ-पत्र प्रस्तुत किया है। ऐसा किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा किया गया होता तो उसका नामांकन-पत्र ही निरस्त कर दिया जाता।

सामने आया असली चेहरा

कांग्रेस का कहना है कि छिपाए गए मामलों का भंडाफोड़ होने से कैलाश का असली चेहरा उजागर हो गया है। धर्म की बात करने वाला व्यक्ति गैंग रेप व मानहानि जैसे संगीन अपराधों में लिप्त है। भाजपा और कैलाश की इसे छिपाने की साजिश नाकाम हो गई है।

कांग्रेस ने दिए उदाहरण

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि 31 अक्टूबर 2023 को स्क्रूटनी में भोजपुर से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल की आपत्ति पर भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र पटवा से जवाब मांगा गया, जिससे नामांकन फाॅर्म होल्ड पर रखा गया। भाजपा प्रत्याशी शरदेंदु तिवारी की शिकायत पर चुरहट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह से भी जवाब मांगा गया है। भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी के नामांकन पर कांग्रेस की चंदा सिंह गौर द्वारा आपत्ति जताई जाने पर उनसे भी जवाब मांगा गया है और उनका भी नामांकन फाॅर्म होल्ड पर रखा गया है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ