Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भाजपा की सभा में नहीं पहुंची लाड़ली बहना ! तीन, पांच, राऊ, महू और देपालपुर में कड़ा मुकाबला

इंदौर। जिले की नौ विधानसभाओं में चुनावी जिम्मेदारी संभाल रहे प्रमुख नेताओं की गोपनीय बैठक भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने ली। क्षेत्र के जवाबदारों ने स्वीकारा कि तीन, पांच, राऊ, महू और देपालपुर में कड़ा मुकाबला है। यहां और मेहनत की दरकार है। एक, दो, चार और सांवेर में पार्टी की स्थिति अच्छी बताई गई।

सोमवार को संतोष इंदौर पहुंचे। दीनदयाल भवन की प्रथम मंजिल के बंद हॉल में हुई बैठक में उन्होंने एक-एक कर विधानसभावार रिपोर्ट ली। कुछ विधानसभाओं में हकीकत जानने के लिए उन्होंने गोवा व गुजरात के प्रवासी कार्यकर्ताओं से बात की। चर्चा में सामने आए तथ्यों के आधार पर संतोष ने कहा कि विचार परिवार और पार्टी के सभी नेताओं से बात करो। महू को लेकर बताया गया कि कई खफा नेता काम नहीं कर रहे हैं। इस पर संतोष ने कहा कि बात करने से नाराजगी दूर हो जाती है, जिसकी पहल हमें ही करनी होगी। विधानसभा के परिणाम का असर लोकसभा पर भी पड़ेगा, इसलिए यह चुनाव महत्वपूर्ण है। संतोष के साथ वरिष्ठ नेता बाबूसिंह रघुवंशी व नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे मौजूद थे।

कहां हैं लाड़ली बहना ?

बैठक में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की तीन व पांच नंबर विधानसभा में हुई सभा की भी समीक्षा की गई। संतोष का कहना था कि दोनों जगह 50-50 हजार लाड़ली बहना हैं। सभा में बहनों की संख्या कम थी। इसका अर्थ है कि हम उन तक नहीं पहुंचे। सभी बहनों से संपर्क किया जाना चाहिए।

इंदौर-5 में नवाचार

संगठन महामंत्री ने पूछा कि चुनाव के पहले दीपावली है। तीन दिन काम नहीं हो पाएगा। इसे लेकर क्या नवाचार कर सकते हैं? इस पर पांच नंबर के चुनाव संचालक मुकेश राजावत ने बताया कि कमल दीपावली मनाएंगे। घर-घर कमल दीपक देकर इसे जलाने का आग्रह किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ