Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर जिले में दिव्यांग एवं बुर्जुग मतदाताओं के मतदान का सिलसिला हुआ प्रारंभ


*मतदान दल घर-घर पहुंचकर करवा रहे हैं मतदान*

इंदौर जिले में भारत निर्वाचन आयोग  द्वारा दिये गए दिशा-निर्देश अनुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिले में दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के मतदान का सिलसिला आज से प्रारंभ हो गया है। यह सिलसिला 9 नवम्बर तक जारी रहेगा। सम्पूर्ण मतदान प्रकिया की गोपनीयता एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मतदान प्रकिया की विडियो रिकार्डिंग करायी जा रही है।

            मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण आज सुबह श्री अटल बिहारी वाजपेई कॉलेज (आर्टस एण्ड कॉमर्स कॉलेज) इंदौर से किया गया। 7 नवम्बर से मतदान दलों को कलेक्टर कार्यालय से मतदान सामाग्री का वितरण किया जायेगा। मतदान के पश्चात वापस मतदान सामग्री कलेक्टर कार्यालय में ही जमा की जाने की व्यवस्था की गई है। आज प्राप्त मतपत्र के लिफाफो को सुरक्षा के बीच जिला कोषालय में जमा कराया गया। अभ्यर्थियों को पोस्टल बैलेट के जमा होने तथा प्राप्त करने की जानकारी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दी जा रही है। अभ्यर्थी चाहे तो अपना प्रतिनिधि (जिसमे बी.एल.ए. भी शामिल हैं) इस प्रकिया को देखने के लिए नियुक्त कर सकते हैं। इसकी सूचना अभ्यर्थी रिटर्निंग अधिकारी को देना होगी। मतदाताओं को बी.एल.ओ. के माध्यम से मतदान के दिनांक एवं समय की सूचना पृथक से दी जा रही है। राजनैतिक दलों/अभ्यर्थियों या उनके अधिकृत व्यक्ति उपस्थित रह सकेंगे। उल्लेखनीय है कि जिले में 4 हजार 666 दिव्यांग एवं बुर्जुग मतदाताओं  द्वारा घर से मतदान करने का विकल्प चुना गया है।

            चुनाव कार्य में लगे हुए अधिकारियों /कमचारियों की संख्या जिले में लगभग बीस हजार हैजिसमें पुलिस बलमतदान कार्य में लगे अधिकारी/कर्मचारीहोमगार्डड्राईवरकंडेक्टर आदि जिनकी ड्यूटी चुनाव कार्य में लगी हुई है उक्त कर्मचारी (पुलिस को छोड़कर) होल्कर साईस कॉलेज इंदौर फेसिलिटेशन सेंटर पर प्रशिक्षण के दौरान 08 नवम्बर 2023 से 11 नवम्बर 2023 तक मतदान कर सकेंगे। पुलिस अधिकारी/कर्मचारी  09 नवम्बर 2023 से 11 नवम्बर 2023 तक समय प्रातः 09 से 12 बजे तक मतदान फेसिलिटेशन सेंटर में कर सकेंगे। ऐसे कर्मचारी जिनकी निर्वाचन ड्यूटी इंदौर से भिन्न जिलों में लगी हैपरंतु वे वोटर इंदौर जिले के हैवे भी 09 नवम्बर 2023 से 11 नवम्बर 2023 के बीच उक्त फेसिलिटेशन सेंटर में वोट डाल सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ