Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता का तंज, हेलीकॉप्टर वाले नेता 'कैलाश' पूड़ी तलने को मजबूर

इंदौर। नरेंद्रसिंह तोमर परिवार का काला चिट्ठा उजागर हुआ है। उनका पुत्र जिससे बात कर रहा है, उसकी जांच होनी चाहिए। वीडियो में वह व्यक्ति बोल रहा है कि आपने जो अकाउंट नंबर दिया है, उसमें पैसा जमा कर दिया है। कांग्रेस निर्वाचन आयोग से मांग करती है कि इसकी जांच हो। नरेंद्रसिंह तोमर की भी इसमें भूमिका जांची जाए। उनका नामांकन निरस्त होना चाहिए।

यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सपरा ने कही। वे केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह के वायरल वीडियो के मामले में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। सपरा ने कहा कि घटना के 24 घंटे बाद भी किसी केंद्रीय एजेंसी ने जांच नहीं की, जबकि कांग्रेस के नेताओं की तुरंत जांच होती है। केंद्रीय जांच एजेंसियां इलेक्शन की टूल किट बन गई हैं।

कैलाश हताश और निराश

सपरा ने इंदौर-1 के भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय द्वारा प्रियंका गांधी मामले में दिए बयान पर कहा कि यह बहुत ही आपत्तिजनक बयान है। कैलाश बहुत ही हताश और निराश हैं। हेलीकाॅप्टर वाले नेता को संजय शुक्ला ने पूड़ी तलने पर मजबूर कर दिया है। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व कैलाश को निपटाना चाहता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ