Pm Modi Road Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार को जयपुर में रोड शो निकला। भगवा रंग में रंगे रथ में खड़े होकर पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
शाम 6.28 बजे मोदी रथ में सवार होकर सांगानेरी गेट से रोड शो के लिए रवाना हुए और करीब एक घंटा 10 मिनट बाद शाम 7.38 मिनट पर पीएम मोदी चार किमी का शो करके दोबारा सांगानेरी गेट पहुंचे। यहां पूर्वमुखी हनुमान मंदिर में झुककर धोक लगाई और सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। मोदी का राडे शो बापू बाजार से शुरू हुआ। इसके बाद नेहरू बाजार, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़ और जौहरी बाजार होते हुए सांगानेरी गेट पूर्वमुखी हनुमान मंदिर पहुंचकर संपन्न हो गया। मोदी का अभिवादन वैदिक मंत्रोच्चार और ढोल-मंजीरों से किया गया।
जनता बोलती रही 'मोदी-मोदी'
प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद पीएम मोदी का जयपुर में यह पहला रोड शो था। पीएम को देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा। जिन बाजारों से मोदी का काफिला निकला वहां सड़क जनता से अटी पड़ी थी। जनता 'मोदी—मोदी' का नारा लगाती रही और मोदी हाथ जोड़कर व हाथ हिलाकर उनका अभिवादन करते नजर आए।
0 टिप्पणियाँ