Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राहुल गांधी ने पूछा- सबसे भ्रष्ट सरकार एमपी की, यहां क्यों नहीं आती ईडी?

सबसे भ्रष्ट सरकार मध्यप्रदेश की, यहां क्यों नहीं आती ईडी, टिमरनी, जावद और भोपाल की सभा में बोले राहुल गांधी, नीमच में प्रधानमंत्री ने बोला झूठ, एक भी उद्योग लगा हो तो बताएं

मध्यप्रदेश में राहुल गांधी मंगलवार को भी करेंगे प्रचार।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भोपाल, टिमरनी (हरदा) और जावद (नीमच) में सभा कर पीएम नरेन्द्र मोदी पर सीधा हमला बोला। भोपाल में कहा कि देश में सबसे भ्रष्ट सरकार मध्यप्रदेश में है। यहां के घोटाले उन्हें दिखाई नहीं देते। सीबीआइ, ईडी या इनकम टैक्स छापे नहीं मारते। अडानी-अंबानी मोदी के दोस्त हैं। एयरपोर्ट, पोर्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि स्टोरेज के काम, सभी अडानी को ही मिलते हैं। बीजेपी की सरकार जहां भी होती है, ये दो-तीन उद्योगपति ही काम करते हैं। ये सारा पैसा जनता टैक्स से आता है। सरकार किसान, दुकानदार, व्यापारी और बेरोजगारों की जेब से पैसा निकालकर इनकी जेब में डाल देती है। 24 घंटे मीडिया में प्रधानमंत्री और शिवराज सिंह चौहान का चेहरा दिखाई देता है।

भोपाल में पौने दो किमी के रोड शो और सभाओं से भोपाल की तीन विधानसभाएं कवर कीं। इससे पहले हरदा के सिराली में राहुल गांधी ने कहा कि मप्र कृषि में अव्वल है। छत्तीसगढ़ की तरह फूड प्रोसिसिंग यूनिट और ऐसे उद्योग लगाएंगे। उन्होंने दोहराया कि देश को 90 अधिकारी तो एमपी को 53 अधिकारी चलाते हैं। देश चलाने वाली सरकार में 3 तो राज्य में सिर्फ एक ही ओबीसी अधिकारी है। इस मामले को संसद में भी उठाया तब से देश में जाति गणना की बात करने वाले पीएम की भाषा बदल गई। राहुल गांधी नीमच के डिकेन (जावद) में सभा के बाद सुरक्षा घेरा तोडकऱ श्रोताओं की तरफ बढ़ गए। युवाओं से हाथ भी मिलाया।

युवाओं का जीवन नर्क बनाया

राहुल गांधी ने कहा कि करोड़ों युवा बेरोजगार हैं। 18 हजार किसानों ने खुदकुशी की है। व्यापमं और पटवारी, पुलिस भर्ती में घोटाला हुआ। देश की रीढ़ भविष्य कहलाने वाले युवा का जीवन नर्क बना दिया। तोमर का बेटा खुलेआम, बिना डर आपका पैसा चोरी कर रहा है। क्या पीएम मोदी ने मंत्री के बेटे पर कोई कार्रवाई की। उसके पीछे ईडी, सीबीआइ, आइटी लगाई। मोदी ने खाते में 15 लाख डालने का झूठ बोला, नोटबंदी कर काला धन खत्म करने का झूठ बोला।

सरकार चुराई

भाजपा और उद्योगपतियों ने आपकी सरकार चोरी कर ली। विधायकों को पैसा देकर भ्रष्ट सरकार वापस ले आए।

मेड इन चाइना की जगह एमपी

राहुल बोले- थोड़े दिन पहले मोदी नीमच आए तो बोले कि नीमच में 500 उद्योग लगे हैं। एक भी उद्योग लगा हो तो बता दें। देश का सारा पैसा एक उद्योगपति को दिया जा रहा है। हर प्रोडक्ट के पीछे मेड इन चाइना लिखा है। सरकार आने पर युवाओं को काबिल बनाएंगे कि मेड इन चाइना के बजाय मेड इन एमपी लिखा नजर आए।

असर: राहुल ने नीमच की सभा से चार सीट नीमच, मनासा व जावद, मंदसौर को साधने का प्रयास किया। भोपाल में तीन उत्तर, मध्य और नरेला और टिमरनी से 2 सीटें साधीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ