कैलाश विजयवर्गीय ने बोले मुझे लगता है संसद की सुरक्षा में चूक छोटी बात है जिसे विपक्ष ने बहुत बड़ा बना दिया। कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां 400 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति मिली है उस पर कोई नहीं बोल रहा। ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस संसद की घटना को जबरन बड़ा मुद्दा बना रही है। विधानसभा चुनाव के बाद से विजयवर्गीय ने दिल्ली में डेरा डाल रखा था।
इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक कैलाश विजयवर्गीय संसद में हुई घुसपैठ को बड़ा मुद्दा नहीं मानते। उनके अनुसार, कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के ठिकानों से 400 करोड़ रुपये मिलना इससे बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ध्यान भटकाने के लिए संसद की घुसपैठ को तूल दे रहा है।
शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में विजयवर्गीय ने इंदौर में कहा कि मुझे लगता है संसद की सुरक्षा में चूक छोटी बात है, जिसे विपक्ष ने बहुत बड़ा बना दिया। कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां 400 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति मिली है, उस पर कोई नहीं बोल रहा। ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस संसद की घटना को जबरन बड़ा मुद्दा बना रही है। विधानसभा चुनाव के बाद से विजयवर्गीय ने दिल्ली में डेरा डाल रखा था। वह शुक्रवार शाम ही इंदौर लौटे।
मेरे पास अभी भी बड़ी भूमिका है
मध्यप्रदेश में अगली भूमिका के सवाल पर विजयवर्गीय बोले- मेरे पास अभी भी बड़ी भूमिका है, पार्टी का राष्ट्रीय महामंत्री हूं। प्रदेश सरकार के नए मंत्रिमंडल को लेकर कहा कि 17 दिसंबर को होने वाली बैठक में सब कुछ तय हो जाएगा। उन्होंने इशारा दिया कि मंत्रिमंडल के नाम भी दिल्ली से ही तय होंगे।
चुनाव से पहले उन्होंने कहा था- मैं सिर्फ विधायक बनने नहीं आया हूं। पार्टी की ओर से मुझे बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। ऐसे में अब विजयवर्गीय के समर्थक उन्हें भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष या ऐसी ही बड़ी भूमिका में देखने की उम्मीद कर रहे हैं। इंदौर के नेता जीतू पटवारी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद विजयवर्गीय को अध्यक्ष बनाने की मांग भी उनके समर्थकों ने तेज कर दी है।
0 टिप्पणियाँ