इंदौर। नेहरू स्टेडियम की जगह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेगा। करीब 60 साल पुराने स्टेडियम को तोड़कर भव्य कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। कॉम्प्लेक्स बनाने में करीब 300 करोड़ की लागत आएगी। नगर निगम ने इसकी तैयारी कर ली है। इसका लेआउट भी तैयार कर लिया है। चुनाव प्रचार के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इसकी घोषणा कर चुके थे।
करोड़ो की लागत से होगा तैयार
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इनडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए जगह रहेगी। इसके लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति की जा चुकी है। एजेंसी सर्वे भी कर चुकी है। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए नेहरू स्टेडियम के साथ निगम के जोनल कार्यालय की जमीन भी शामिल की जाएगी। काॅम्प्लेक्स में इंटरनेशनल स्तर का स्विमिंग पूल भी तैयार किया जाएगा। 50 से ज्यादा दुकानें और फूड कोर्ट भी रहेगा।
60 साल पुराना है स्टेडियम
नेहरू स्टेडियम का निर्माण वर्ष 1963 में हुआ था। रखरखाव के अभाव में स्टेडियम की स्थिति कमजोर हो गई। इसी वजह से चुनाव से पहले निगम आयुक्त ने इस इमारत की मजबूती को लेकर संदेह जारी किया था और इसकी रिपोर्ट मांगी थी।स्टेडियम के कुछ हिस्से जर्जर हो चुके थे, जिन्हें चुनाव से पहले मरम्मत कर दुरुस्त किया गया था।
सचिन के 10 हजार रन यहीं हुए थे पूरे
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने को लेकर तीन अलग-अलग एजेंसी सर्वे कर चुकी हैं। अनुमान है कि औपचारिक प्रक्रिया के बाद करीब एक माह में इसका काम शुरू हो जाएगा। इसे पूरा होने में एक वर्ष से अधिक का समय लगेगा। दावा है कि यह मध्य क्षेत्र का सबसे बड़ा कॉम्प्लेक्स होगा। गौरतलब है कि स्टेडियम के साथ कई ऐतिहासिक रेकार्ड रहे हैं। यहां क्रिकेट के कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हो चुके हैं। 1983 से 2001 तक नौ मैच खेले गए। सचिन तेंदुलकर के दस हजार रन इस स्टेडियम में पूरे हुए थे।यह स्टेडियम विश्व कप का भी साक्षी रह चुका है।
0 टिप्पणियाँ