इंदौर जिले में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। सांसद श्री शंकर लालवानी और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने शासकीय प्रकाशचंद सेठी सिविल अस्पताल में रुद्रांश और हर्षवर्धन को पोलियो की ड्राप पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एस. सैत्या, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता, जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी डॉ. मनीषा पंडित, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. शिवराज सिंह चौहान, पीसी सेठी अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजवीर, संयोगितागंज जोनल मेडिकल ऑफिसर डॉ. अजय गुप्ता एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित थे। शासकीय प्रकाशचंद सेठी सिविल अस्पताल में सांसद श्री शंकर लालवानी और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने पोलियो के प्रचार-प्रसार हेतु वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एस. सैत्या ने बताया कि आज से इंदौर जिले में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया है। प्रथम दिन 0 से 5 वर्ष तक के 38 लाख 9 हजार 395 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गई। उन्होंने बताया कि इंदौर जिले में 5 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है। शेष रहे बच्चों को अगले दो दिन घर-घर जाकर दवाई पिलाई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ