Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नगर निगम के बड़े ठेकेदार ने एसिड पी कर जान दी, निगम में अटका था करोड़ों रुपये का भुगतान

 इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र में निगम ठेकेदार ने खुदकुशी कर ली। पुलिस की जांच में एसिड पीकर जान देने की बात सामने आई है। गमगीन परिजनों ने पुलिस से चर्चा में निगम के लंबे बकाए से परेशान होने की बात बताई है। पुलिस घटना से जुड़े सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

जोन-3 एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा के मुताबिक अमरजीत सिंह भाटिया 65 निवासी रेसकोर्स रोड ने रविवार को खुदकुशी की है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि भाटिया निगम ठेकेदार थे। उन्होंने एसिड पीकर खुदकुशी की है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं टीआइ जितेंद्र यादव ने बताया कि अमरजीत सिंह रविवार को चुनाव के परिणाम आने को लेकर अपने भाई पम्मी से रेसकोर्स रोड स्थित लकड़ी की टाल पर बात कर रहे थे। भाई पम्मी खाना खाने चले गए। नौकर ने बताया कि इसके बाद अमरजीत सिंह अपनी कार से कहीं चले गए।

पूछताछ में पम्मी ने बताया कि शाम को भाई का कॉल आया। उन्होंने तबियत खराब होने और लैंटर्न चौराहे पर होने की बात कही। परिवार के साथ वहां पहुंचे तो अमरजीत सिंह कार की सीट पर मिले। उन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल ले गए थे। डॉक्टर की जांच में एसिड पीने से जान जाने की बात सामने आई है। गमगीन परिजनों ने बताया कि निगम में करोड़ों रुपए बकाया होने से भाटिया परेशान थे। संभवत: इन वजहों से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है। मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराया है। पुलिस ने सुसाइड नोट मिलने से इंकार किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत की असल वजह सामने आने की बात कही है। ठेकेदार की 2 बेटियों की शादी हो चुकी है। वे पत्नी के साथ रेसकोर्स रोड िस्थत निवास पर रहते थे। वहां उनके भाई और परिवार के अन्य सदस्य भी रहते है।

निधन से निगम को हानि

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि पप्पु ठेकेदार के निधन से नगर निगम को हानि हुई है। जहां तक भुगतान का मसला है। अप्रैल से नवंबर 2023 के बीच उन्हें करीब 22 करोड़ का भुगतान किया गया था। करीब 14 करोड़ बकाया है। किसी भी तरह से भुगतान को लेकर परेशान करने की बात सामने नहीं आई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ